चंडीगढ़ में हल्लोमाजरा के पास सर्विस लेन पर पेड़ गिरा; CRPF कैंप तक भारी जाम में फंसती गईं गाड़ियां, ट्रैफिक डायवर्ट नहीं किया गया

Chandigarh Tree Fell Near Hallomajra Light Point Heavy Jam On Road
Chandigarh Tree Fell: चंडीगढ़ में हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक सर्विस लेन पर एक पेड़ अचानक गिर गया। राहत की बात ये रही कि पेड़ गिरने से इसकी चपेट में कोई नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, पेड़ गिरने से लोगों को भारी जाम में फंसकर काफी परेशानी जरूर उठानी पड़ी। सुबह दफ्तर और अपने काम को निकलने वाले लोग जाम में लंबे समय तक फंसे रहे।
CRPF कैंप तक भारी जाम में फंसती गईं गाड़ियां
दरअसल, रायपुर खुर्द लाइट पॉइंट से आगे बढ़ते ही सर्विस लेन पर CRPF कैंप तक भारी जाम में गाड़ियां फंसती गईं. दूसरी तरफ मेन रोड पर भी भारी ट्रैफिक था. जिससे लोग सर्विस लेन पर जा रहे थे। लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था कि आगे रोड पर पेड़ गिरा हुआ है। एक-एक कर लोग अपनी गाड़ियों और बाइकों के साथ सर्विस लेन पर जाते गए और आगे जाकर जाम में फंस गए। CRPF कैंप के पास पेड़ गिरने से सर्विस लेन पूरी तरह से बंद थी। सवाल यह है कि पेड़ गिरने के चलते इस लेन पर ट्रैफिक क्यों नहीं डायवर्ट किया गया।
रायपुर खुर्द लाइट पॉइंट से आगे बढ़ने के बाद सर्विस लेन पर ऐसी कोई चेतावनी नहीं दी गई थी कि आगे पेड़ गिरा हुआ है। इसके साथ ही न ही किसी पुलिसकर्मी की मौजूदगी थी जो इस बारे में जानकारी दे सके। बताया जाता है कि, रात को ही बारिश और तेज हवा के चलते पेड़ गिर गया था। लेकिन सुबह 10 बजे तक भी पेड़ को हटाया नहीं जा सका। हालांकि, संबन्धित विभाग के कर्मी पेड़ हटाने के लिए पहुंचे हुए दिख रहे थे। पेड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी।