Saurabh Bharadwaj ED Raid: दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड; 12 अन्य ठिकानों पर भी छापे

दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड; 12 अन्य ठिकानों पर भी छापे, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन

Former Delhi Minister Saurabh Bhardwaj ED Raid Breaking News

Former Delhi Minister Saurabh Bhardwaj ED Raid Breaking News

Saurabh Bharadwaj ED Raid: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस रखा है। अब AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ED ने बड़ा एक्शन लिया है। ED ने मंगलवार सुबह सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है। सौरभ भारद्वाज के आवास के अलावा 12 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। ED की इस रेड से आम आदमी पार्टी में हलचल मची हुई है।

अस्पताल निर्माण घोटाले में ED का एक्शन

सौरभ भारद्वाज पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहते अस्पताल निर्माण में घोटाले का आरोप है। इसी घोटाला मामले में ईडी ने सौरभ भारद्वाज के खिलाफ छापेमारी की है। हालांकि, सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी ने ऐसे किसी घोटाले को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि, मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को टार्गेट कर रही है। यह एक बड़ी साजिश है।

केजरीवाल बोले- AAP के पीछे पड़ी है मोदी सरकार

सौरभ भारद्वाज पर ED की छापेमारी को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बयान जारी किया है. केजरीवाल ने कहा, ''सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह 'AAP' को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।''

केजरीवाल ने आगे कहा, 'AAP' को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज 'AAP' की है। मोदी सरकार हमारी आवाज़ दबाना चाहती है। ये कभी नहीं होगा। 'AAP' बीजेपी की इन रैडों से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे''

मनीष सिसोदिया ने कहा- ये मामला फर्जी

सौरभ भारद्वाज पर ED की छापेमारी को लेकर AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी बयान सामने आया है। सिसोदिया ने कहा, ''कल पूरे देश ने मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठाया...जब डिग्री का सच सामने आया तो ध्यान भटकाने के लिए आज सौरभ भारद्वाज पर ED की रेड कराई जा रही है।  सवाल साफ़ था कि क्या मोदी जी की डिग्री फ़र्ज़ी है? लेकिन उस सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं पड़ी, इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड डाल दी गई।''

सिसोदिया ने आगे कहा, ''जिस दौर का ये केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ मंत्री थे ही नहीं। इसका सीधा मतलब है कि जैसे इनकी डिग्री फ़र्ज़ी है वैसे ही केस भी फ़र्ज़ी हैं। याद कीजिए सत्येंद्र जैन को। तीन साल जेल में रखा गया, CBI और ED ने दिन-रात खंगाला, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। सच्चाई ये है कि ये सारे केस फ़र्ज़ी हैं। असली लड़ाई सच्चाई की नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टीकी ईमानदारी को दबाने की है।''

संजय सिंह ने कहा- मोदी की डिग्री के चलते रेड

AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड पर संजय सिंह ने कहा, ''आज सौरभ भारद्वाज के घर पर रेड क्यों की गई? क्योंकि कल से पूरे देश में मोदी जी की डिग्री को लेकर चर्चा है कि मोदी जी की डिग्री फर्जी है। ये रेड उस से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। जिस period का ये केस है, उस पीरियड में सौरभ मंत्री ही नहीं थे। तो ये पूरा केस झूठा है। सत्येंद्र जैन को भी तीन साल जेल में रखने के बाद CBI/ED ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट फाइल की। इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर किए गए सारे केस झूठे है।''

BJP ने कहा- हज़ारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ

AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "अस्पताल निर्माण घोटाले के सिलसिले में ईडी ने सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की है। 13 अस्पतालों के निर्माण के नाम पर हज़ारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है। अस्पतालों के निर्माण से लेकर मशीनरी और दवाइयों की ख़रीद तक में भारी घोटाला किया गया। वहीं अब AAP पंजाब में जाकर दोनों हाथों से पंजाब को लूट रही है। मैं ईडी की इस कार्रवाई का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि पंजाब में चल रहे घोटालों पर भी ED जल्द कार्रवाई करेगी।''

ग्रेटर कैलाश से विधायक रहे हैं सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज, आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। केजरीवाल के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने ही पार्टी की तरफ से पूरा सियासी मोर्चा संभाला था। सौरभ भारद्वाज के पास दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास-पर्यटन-कला संस्कृति, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण का जिम्मा रहा है। वह ग्रेटर कैलाश से विधायक बने थे। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। सौरभ भारद्वाज इस बार का दिल्ली चुनाव नहीं जीत पाये और बीजेपी की आंधी में पार्टी को भी करारी शिकस्त मिली।