बिजनौर में BSF जवान डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में कूदा, पत्नी पहले ही लगा चुकी थी छलांग
BSF jawan jumped into the Ganga with his Son
BSF jawan jumped into the Ganga with his Son: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां बीएसएफ के एक जवान ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर शनिवार दोपहर को गंगा नदी में छलांग लगा दी. यह नजारा राहगीरों ने देखा तो उन्होंने फौरन ही शोर मचा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस, पीएसी के गोताखोर और SDRF की टीम मौके पर पहुंची.
इसके बाद चले सर्च ऑपरेशन में गोताखोर करीब छह घंटे तक नदी में बाप-बेटे की तलाश करते रहे, लेकिन उफान मार रही गंगा में अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बीएसएफ जवान राहुल अपने बेटे प्रणव के साथ बैराज पर जाते दिख रहे हैं. पहले वह बेटे को पैदल लेकर जाते हैं. फिर बैराज के गेट नंबर 17 के पास पहुंचते ही वह बेटे को गोद में उठाते हैं और नदी में छलांग लगा देते है.
लव स्टोरी का दर्दनाक दी एंड
इस घटना के पीछे एक लव स्टोरी का भी दर्दनाक दी एंड हो गया है. दरअसल, नजीबाबाद के वेद विहार कॉलोनी में बीएसएफ जवान राहुल अपनी पत्नी मनीषा ठाकुर और बेटे प्रणव के साथ रहते थे. राहुल अहमदाबाद में तैनात थे. 5 साल पहले राहुल ने मनीषा से लव मैरिज की थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक था. तीन साल बाद बेटे प्रणव का जन्म हुआ. मार्च में राहुल छुट्टी पर घर आए थे.
यहां पैरालाइसिस से पीड़ित होने के बाद उन्होंने पांच महीने की छुट्टियां बढ़वा ली थीं. 19 अगस्त मंगलवार को राहुल का मनीषा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर गुस्से में मनीषा बोली कि मैं बैराज से कूद कर जान दे दूंगी. इतना कहकर वह घर ने निकल गई. राहुल भी पत्नी के पीछे-पीछे निकले. राहुल ने मनीषा को आस-पास ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चला.
CCTV चेक किया तो पत्नी गंगा में कूदते दिखी
बाद में पता चला कि वो बस से बिजनौर गयी है. इसके बाद जब राहुल घर से 45 किमी दूर बिजनौर गंगा बैराज पर पहुंचे तो देखा गेट नम्बर 17 के सामने मनीषा की चप्पल पड़ी थी. राहुल ने गंगा बैराज पर लगा सीसीटीवी चेक किया तो मनीषा गंगा में कूदते दिखी. पांच दिनों से गंगा में मनीषा की तलाश जारी है. इसी बीच शनिवार दोपहर राहुल अपने दो साल के बेटे प्रणव को दवा दिलाने बिजनौर अस्पताल आए थे.
नंबर 17 से बेटे संग BSF जावन ने लगा दी छलांग
दवा लेने के बाद वह सीधे टैक्सी से गंगा बैराज पहुंचे और बेटे को गोद में लेकर बैराज की तरफ गए. फिर दोपहर करीब 2 बजे बैराज पार कर पुलिस चौकी गए और वहां दरोगा से पत्नी के बारे में पूछा. वहां से लौटते वक्त गेट नंबर 17 से बेटे संग गंगा में छलांग लगा दी. मोबाइल फोन उन्होंने पुल पर ही छोड़ दिया.
यह वही गेट नंबर 17 था, जहां से पांच दिन पहले राहुल की पत्नी मनीषा ने गंगा में कूदकर जान दे दी थी. राहूल के कूदने का समय भी लगभग वही था. फिलहाल गंगा में राहुल उनकी पत्नी और उनके बेटे की तलाश जारी है.