यूपी के गोंडा में बहुत बड़ा हादसा; नहर में बोलेरो गिरने से 11 लोगों की मौत, 1 पीड़िता ने बताया- हम बैठे हंस रहे थे, अचानक गाड़ी पलट गई

Gonda Horrific Accident Bolero Fell in Canal 11 People Died
Horrific Accident in Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो गाड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी नहर में पानी के उफान से बाहर नहीं निकल पाये और अंदर ही छटपटाते रह गए। जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता इन 11 लोगों की ज़िंदगी इस दुनिया से अलविदा हो चुकी थी।
बोलेरो में सवार थे 15 लोग, मंदिर जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। 11 की मौत के साथ अन्य 4 लोगों को बचा लिया गया है। ये सभी प्रथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि दर्शन अधूरे ही रह जाएंगे और बीच रास्ते मौत का बुलावा आ जाएगा। बताया जा रहा है कि, मृतकों में 9 लोग एक ही परिवार के थे। हादसे के चलते मृतकों के घरों में चीख-पुकार और मातम पसर गया है।
पीड़िता ने बताया- हम बैठे हंस रहे थे, गाड़ी पलट गई
इस हादसे में बची 1 पीड़ित लड़की ने रोते-बिलखते हुए बताया कि, हम सभी लोग घर से मंदिर जाने के लिए निकले थे। गाड़ी में बैठे हम सब हंस ही रहे थे कि अचानक से गाड़ी पलट गई और सीधा नहर में जा गिरी। इसके बाद हम एक-दूसरे से कुछ भी नहीं बोल पाये। इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की बात कही है।
PM ने 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की
CM योगी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोंडा हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि, इस हादसे ने उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। भगवान सभी को अपने चरणों में स्थान दे और शोक संतृप्त परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।