हरियाणा में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी; अचानक बेकाबू होने के बाद हादसा, इतने यात्री घायल, मौके पर मची रही अफरा-तफरी

Haryana Roadways Bus Overturned In Sirsa Accident News

Haryana Roadways Bus Overturned In Sirsa Accident News

Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा में रविवार सुबह फिर एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा सिरसा के गांव बणी के पास हुआ। बस यात्रियों को लेकर जा ही रही थी कि रास्ते में अचानक बेकाबू हो गई और सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। इस हादसे के बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग फौरन मदद के लिए दौड़े। जिसके बाद खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया।

सड़क पर गड्डा आने से अनियंत्रित हुई बस

बताया जा रहा है कि, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सड़क पर चलते हुए रोडवेज बस के सामने अचानक एक गड्डा आ गया। गड्डा आने से बस अनियंत्रित हुई। चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। जिसके बाद बस पलट गई और पलटकर सीधा खेत में जा गिरी। हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हादसे को लेकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चालक और परिचालक के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही यात्रियों से भी पूछताक्ष की गई है।