पुलिस ने दो अलग अलग बरग्लेरी के मामले में दो आरोपियों को किया काबू

Police Arrested two accused in two Separate Burglary Cases
एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।
थाना 31 पुलिस की फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए एक आरोपी के कब्जे से एक गोल्ड इयररिंग सेट,एक गोल्ड बैंगल और एक लैपटॉप जबकि दूसरे आरोपी के कब्जे से 4 कॉपर पाइप बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two accused in two Separate Burglary Cases: यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस पूरी तरह एक्टिव है। पुलिस आए दिन लगातार आपराधिक वारदातों और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा करते हुए उनकी धर पकड़ कर रही है। और रिकवरी भी कर रही है। वही एक बार फिर थाना पुलिस की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बरग्लेरी के दो अलग अलग मामलो में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक गोल्ड ईयररिंग सेट, एक गोल्ड बैंगल ,और एक लैपटॉप बरामद किया है। जबकि आरोपी शुभम कब्जे से 4 कॉपर पाइप चोरी के बरामद किए हैं।
घर से चोरी करने वाले पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव बुडैल के रहने वाले 39 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि घर से चोरी किया वाला आरोपी सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उसे गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 47 निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह दिए गए पते पर अपने परिवार के साथ रहते थे। दिनांक 18 मई 2025 को वह अपने गाँव गए थे।और जब वह 19 मई 2025 को रात लगभग 9 बजे अपने परिवार के साथ वापस आए तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार पर ताला लगा था और घर के पिछले दरवाजे खुले थे। और उन्होंने घर के अंदर देखा, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और कुछ सामान चोरी हो गया था। जिसमें कुछ ज्वेलरी का सामान और कीमती समान चोरी हों गया था।
केस नंबर दो
यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने एरिया से कॉपर पाइप चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान कॉलोनी नंबर 4 इंडस्ट्रियल एरिया के रहने वाले शुभम के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 कॉपर पाइप बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि एरिया से कॉपर पाइप चोरी करने वाला सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जीरकपुर निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि बीते दिन कोई अज्ञात इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित प्लॉट से कॉपर पाइप चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले को सुलझा लिया गया