सब्जी में नमक कम होने पर भड़का पति, गर्भवती पत्नी को पीटने के बाद छत से फेंका

Husband Killed his 5 month Pregnant Wife

Husband Killed his 5 month Pregnant Wife

Husband Killed his 5 month Pregnant Wife: उत्तर प्रदेश के कासगंज में सब्जी में नमक कम होने पर एक पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या कर दी. की पहले उसने अपनी पत्नी की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की. महिला दर्द से चीखती रही. लेकिन उसके हैवान पति को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह महिला की लगातार पिटाई करता रहा. इसके बाद वह महिला को छत पर ले गया और छत से नीचे फेंक दिया. महिला 5 महीने की प्रेग्नेंट थी.

ये मामला ढोलना थाना क्षेत्र के ढक से सामने आया है, जहां बुधवार को सब्जी में नमक होने पर पहले एक 5 महीने की गर्भवती महिला की उसके पति ने खूब पिटाई की. फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया. छत से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी सास पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

7 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति गांव के बाहर एक खाली पड़े मकान में जाकर छिप गया. लेकिन गांव वालों ने उसे ढूंढ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक गर्भवती महिला की पहचान 26 साल की ब्रजमाला के रूप में हुई. उसकी शादी 7 साल पहले नगला ढक गांव के रहने वाले रामशरण उर्फ रामू से हुई थी. रामशरण और ब्रजमाला का 3 साल का एक बेटा भी है.

खाने में नमक होने को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक बुधवार को रामशरण ने खाने में नमक होने को लेकर विवाद कर दिया. उसने खाने की थाली उठाकर फेंकते हुए बोला कि खाने में नमक कम क्यों है और पत्नी के साथ मारपीट की. महिला के चचेरे भाई ने बताया कि उसकी बहन ब्रजमाला बहुत सीधी थी. लेकिन रामशरण अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. शादी के बाद से ही वह बहन को छोटी-छोटी बात पर मारता-पीटता था. इस बार भी उसने सब्जी में नमक कम होने पर विवाद किया और बहन की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

हालांकि, ब्रजमाला की सास उसे अस्पताल लेकर गई थी. लेकिन ब्रजमाला नहीं बच पाई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ब्रजमाला के भाई ने ये भी बताया कि उन्होंने कई बार रामशरण को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना और अब उसने ब्रजमाला के साथ-साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान ले ली.