जितनी उम्र नहीं, उससे ज्यादा मामले दर्ज: मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर कादिर गिरफ्तार

Half Encounter of History-Sheeter Qadir

Half Encounter of History-Sheeter Qadir

Half Encounter of History-Sheeter Qadir: गाजियाबाद पुलिस ने नाहल गांव के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कादिर को एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया है. इसी कादिर को पकड़ने के लिए रविवार को नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद में दबिश दी थी. इस दौरान कादिर के साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग करते हुए उसे छुड़ा लिया था. इन बदमाशों की फायरिंग में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ देशवाल को गोली लगी थी, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में कादिर समेत करीब दर्जन भर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला बदमाश कादिर पुत्र खुर्शीद महज 23 साल का है. इसी उम्र में इसके खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा समेत कई अन्य जिलों में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें गैंगस्टर एक्ट के अलावा लूटपाट, मारपीट, हत्या का प्रयास और गोतस्करी के मामले शामिल हैं. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक कादिर के खिलाफ नोएडा के फेज तीन थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस पर किया था हमला

इसी मुकदमे में नोएडा पुलिस रविवार की रात उसकी तलाश में गाजियाबाद पहुंची थी. नोएडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से दबोच भी लिया था, लेकिन पुलिस को वहां से निकलने से पहले ही कादिर के साथियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस घटना में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ देशवाल की मौत हो गई. इस संबंध में गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पैर में गोली मारकर दबोचा

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस की सूचना पर उसी समय हरकत में आई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कादिर की घेराबंदी की. इस दौरान कादिर ने पुलिस से बचने के लिए एक बार फिर पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया, लेकिन इस बार पुलिस पहले से अलर्ट थी. ऐसे में आमने सामने की फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर दबोच लिया. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक इस बदमाश को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कादिर के साथियों की तलाश शुरू

पुलिस के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इस बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच पुलिस बदमाश से पूछताछ भी कर रही है. अब पुलिस इसके साथियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उधर, मसूरी पुलिस ने आरोपी के गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. एसएचओ मसूरी के मुताबिक आरोपी के सभी साथी अभी फरार हैं. उनकी तलाश कराई जा रही है.