PM मोदी का बड़ा बयान; बोले- अभी मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है तो पाकिस्तान का पसीना छूट रहा, इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती न करें

Gujarat PM Modi Indus Water Treaty For Pakistan Video News
PM Modi Indus Water Treaty: पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे डाली। सिंधु जल समझौते को रोके जाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, अभी मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है, हमने इतना ही कहा है कि सिंधु समझौते को हम Abeyance में रख रहे हैं. लेकिन इतने भर से ही वहां (पाकिस्तान में) पसीना छूट रहा है।
दरअसल पीएम मोदी ने कहा, ''मैं नई पीढ़ी को कहना चाहता हूं कि 1960 में जो सिंधु जल समझौता हुआ है अगर उसकी बारीकी में जाएंगे तो आप चौंक जाएंगे। उसमें यहां तक तय हुआ कि जो जम्मू-कश्मीर की अन्य नदियों पर बांध बने हैं उनकी सफाई का काम नहीं किया जाएगा। सफाई के लिए नीचे के गेट नहीं खोले जाएंगे। 60 साल तक ये गेट नहीं खोले गए। जिसमें शत प्रतिशत पानी भरना चाहिए था धीरे-धीरे उसकी क्षमता कम हो गई।''
पीएम मोदी ने कहा, ''क्या मेरे देशवासियों को पानी पर अधिकार नहीं है क्या? उनको उनके हक का पानी मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए? इसी बीच पीएम मोदी ने कहा कि, अभी मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है और वहां पसीना छूट रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि, हमने बांध थोड़े खोलकर के सफाई शुरू कर दी है, कूड़ा-कचरा निकाल रहे हैं। लेकिन इतने से वहां बाढ़ आ जाती है।"
इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती न करें
प्रधानमंत्री ने कहा, "जिसे हम आज तक प्रॉक्सी वॉर कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले, उसके बाद हम अब इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते। कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया, तो यह एक निर्णायक कार्रवाई थी। हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को खत्म किया। इस बार, सब कुछ कैमरों के सामने किया गया, ताकि घर पर कोई सबूत न मांग सके। हमें इस बार सबूत नहीं देना पड़ रहा है उधर वाले सबूत दे रहे हैं।''
वॉर ही कर रहे तो उसका जवाब भी वैसे ही
पीएम मोदी ने कहा, "6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा। पीएम ने कहा कि, शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों ना हो लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। हमने तय कर लिया है उस कांटे को निकाल कर रहेंगे।''
जब तक PoK वापस नहीं आता, सेना रुकनी नहीं चाहिए थी
पीएम मोदी ने कहा, "1947 में जब मां भारती के टुकड़े हुए, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गई भुजाएं'। देश के 3 टुकड़े कर दिए गए। उसी रात पहला आतंकवादी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता, सरदार पटे की इच्छा थी कि जब तक PoK वापस नहीं आता है सेना रुकनी नहीं चाहिए लेकिन सरदार साहब की बात मानी नहीं गई।''
पीएम मोदी ने कहा, ''ये मुजाहिदीन जो लहू चख गए थे, वही सिलसिला 75 साल से चला आ रहा है। पहलगाम में भी उसी का विकृत रूप था। 75 साल तक हम ये सब झेलते रहे। पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तीनों बार भारत की सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई। पाकिस्तान अच्छी तरह यह समझ गया है कि वह भारत से जीत नहीं सकता है।"