Gonda BJP Leader Video: एक और BJP नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल; पार्टी दफ्तर में ही महिला के साथ आलिंगन

एक और BJP नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल; पार्टी दफ्तर में ही महिला के साथ आलिंगन, सफाई- चक्कर आने पर सहारा दिया

Gonda BJP Leader Amar Kishore Objectionable Video Viral After Manohar Dhakad

Gonda BJP Leader Amar Kishore Objectionable Video Viral After Manohar Dhakad

Gonda BJP Leader Video: अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक बीजेपी नेता का अश्लील कृत्य पूरे देश ने देखा। बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला को कार से उतारकर खुलेआम संभोग किया। लेकिन बीजेपी नेता की यह सारी हवसबाजी वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो बीजेपी नेता की थू-थू के साथ पार्टी भी बदनाम होने लगी। खैर उक्त मनोहर धाकड़ को मंदसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी भी जब्त कर ली है। वहीं महिला की भी तलाश जारी है।

लेकिन यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि अब एक और बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है। अब उत्तर प्रदेश के गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बीजेपी नेता को पार्टी दफ्तर में ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा जा रहा है। यह महिला भी बीजेपी की ही कार्यकर्ता थी। मनोहर धाकड़ की तरह बीजेपी नेता अमर किशोर का भी पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ और पूरे देश के सामने अब रायते की तरह फैला हुआ है।

पार्टी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा

गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेश मुख्यालय की तरफ से जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है और जवाब मांगा गया है। वहीं अमर किशोर ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की है। अमर किशोर ने कहा कि, पार्टी दफ्तर से ही एक वीडियो वायरल हुआ है। हमारी ही एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता के साथ। बीजेपी नेता का कहना है कि, महिला कार्यकर्ता की तबीयत गड़बड़ थी। उसने फोन किया और कहा कि 2–4 घंटे आराम करना चाहती हूं। जिसके बाद हम उसे गाड़ी से लेने पहुंच गए और हम उसको दफ्तर ले आए।

बीजेपी नेता ने कहा कि, जब वह सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर फ्लोर पर आने लगी तो उसे चक्कर आ गया। इस बीच हमने उसको सहारा दे दिया ताकि वो गिर न जाये। जहां सहारा देने के दौरान उसने भी हमारा हाथ पकड़ लिया। अमर किशोर ने कहा कि, जो वीडियो वायरल हुआ है वो पार्टी दफ्तर से ही किया गया है और कर्मचारियों ने ही किया है। इसके लिए अब हम कुछ नहीं कह सकते हैं। अगर किसी की मदद करना जुर्म है तो हम क्या कहें? फिलहाल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता महिला के साथ आलिंगन में नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो


दफ्तर लाने का वीडियो भी आया सामने

ऊपर जो आपने वीडियो देखा वो पार्टी दफ्तर के अंदर का है लेकिन इससे पहले BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर ने जब महिला कार्यकर्ता को लेकर दफ्तर में एंट्री की तो उस दौरान का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अमर किशोर जब दफ्तर में गाड़ी अंदर घुसाते हैं तो इसके बाद सिर्फ अमर किशोर ही गाड़ी से नीचे उतरते हैं और अंदर को जाते हैं, इसी बीच एक शख्स वहां पहुंचता है। जिसके बाद बीजेपी नेता की पीछे वापसी होती है। बीजेपी नेता को उस शख्स के पास जाते हुए देखा जा सकता है। जबकि महिला अभी तक गाड़ी से नीचे नहीं उतरती।

अमर किशोर बाहर कुछ लोगों से कुछ देर बातें करते हैं। उनके जाने के बाद अमर किशोर का अंदर फिर से जाना होता है, वहीं फिर वापस लौटकर वह गाड़ी के पास आते हैं और इधर-उधर देखते हुए तब दरवाजा खोलकर महिला को गाड़ी से बाहर उतारते हैं। इस बीच अमर किशोर की नजर बाहर दरवाजे पर ही रहती है। वहीं दूसरी ओर महिला गाड़ी से जल्दी उतरकर तेजी से अंदर की तरफ चली जाती है।

वीडियो

 

बीजेपी नेता अमर किशोर की सफाई का वीडियो