पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने ज़हर खा कर की सामूहिक आत्महत्या

पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने ज़हर खा कर की सामूहिक आत्महत्या

7 Members of a Family Committed Mass Suicide

7 Members of a Family Committed Mass Suicide

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। 7 Members of a Family Committed Mass Suicide: 
पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने पंचकूला में आत्महत्या की। पंचकूला के सेक्टर 27 में एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी में से परिवार के3 शव मिले हैं। एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में ज़हर खा कर की आत्महत्या।

सभी सातों का शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह देहरादून के एक परिवार के भारी कर्ज में होने के कारण और तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला है। सूत्रों की माने तो देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया।मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी। सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया। पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए एकत्रित किए।