हरियाणा आबकारी विभाग की 8 जिलों में हुई शराब के ठेकों की नीलामी
- By Vinod --
- Tuesday, 27 May, 2025

Haryana Excise Department auctioned liquor contracts in 8 districts
Haryana Excise Department auctioned liquor contracts in 8 districts- चंडीगढ़। हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा मंगलवार को प्रदेश के 8 जिलों में शराब के ठेकों की नीलामी कर दी गई। नीलामी से विभाग को 3400 करोड़ रुपए लाइसेंस शुल्क प्राप्त हुआ। अब दूसरे चरण के अंतर्गत शेष जिलों में शराब के ठेकों की नीलामी होगी।
गुरुग्राम (पश्चिम), रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार, सिरसा, नारनौल और मेवात में 2025-27 की दो वर्षीय आबकारी नीति के तहत शराब के खुदरा ठेकों की नीलामी करवाई गई। बोलीदाताओं को 26 मई सुबह 9 बजे से लेकर 27 मई शाम 4 बजे तक ऑनलाइन बोलियां जमा की जानी थी। प्राप्त बोलियों को संबंधित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा खोला गया।
आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण की नीलामी में विभाग को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। कुल 411 जोनों में से 283 जोन सफलतापूर्वक आबंटित किए गए, जो कुल का लगभग 70 प्रतिशत है। यह भागीदारी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सकारात्मक मानी जा रही है और राज्य की नई आबकारी नीति के प्रति उत्साहजनक प्रतिक्रिया को दर्शाती है।
3400 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त
इन 283 जोनों से राज्य को लगभग 3400 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस प्राप्त हुई है, जो कि पिछले वर्ष के पहले चरण की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। शेष 128 जोनों की नीलामी जून के पहले सप्ताह में दोबारा की जाएगी।
इन 8 जिलों में नीलामी 28 को
इसके अतिरिक्त, विभाग ने अगली नीलामी का कार्यक्रम भी घोषित किया है, जो सोनीपत, फरीदाबाद, अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों के लिए निर्धारित है। यह नीलामी 28 मई सुबह 9 बजे से शुरू होकर 29 मई शाम 4 बजे तक चलेगी।