अनूप वशिष्ठ एडवोकेट बनाएं गए हरियाणा प्रदेश के मानवाधिकार मिशन के मनोनीत लीगल एडवाइज़र

Advocate Anup Vashisht has been Appointed as the Nominated Legal Advisor

Advocate Anup Vashisht has been Appointed as the Nominated Legal Advisor

फ़रीदाबाद । दयाराम वशिष्ठ: Advocate Anup Vashisht has been Appointed as the Nominated Legal Advisor: जे सी बॉस युनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रथम प्रेसिडेंट रह चुके इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट को मानवाधिकार मिशन का मनोनीत लीगल एडवाइज़र बनाया गया है।  ब्लांक के अध्यक्ष जगजीत सिंह नैन व किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फ़रीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने ब्लांक वासी की तरफ़ से स्वापा पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करतें हुए कहा कि अपने ब्लांक के किसी सदस्य को यह ज़िम्मेदारी मिलने से सभी ब्लांक वासी अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं अपनी नियुक्ति पर वशिष्ठ ने मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष शशि भाटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो इस ज़िम्मेदारी मिलने पर प्रदेश के हर ज़िले का दौरा करेंगे और लोगों के क़ानून के बारे में जानकारी देंगे तथा उन की परेशानी को जानेंगे। अगर किसी को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही हैं तो इस सम्बन्ध में वो प्रदेश अध्यक्ष व मुझ से मिलकर अपनी परेशानी बता सकते हैं।इस से पहले जब वो वाईएमसीए छात्र संघ के अध्यक्ष बने तब उन्होंने छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी में अनको कार्य कराए और छात्रों को उन का हक़ दिलवाया जो छात्र दूर से आते थे उन के लिए बसें उपलब्ध कराई नियमित कांलीज की सफ़ाई छात्र के लिए पीने का पानी के वाटर कूलर उपलब्ध कराये।और बच्चे के लिए हर महीने सेमीनार लगवा कर उन्हें देश विदेश की जानकारी दिलवाने का काम किया। और भी अनेकों कार्य कराए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यूनिवर्सिटी के प्रधान पर पर रहते हुए भी विधार्थियों की अनेकों लड़ाई लड़ी।अब हाल में मुझे ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के महासचिव पद की ज़िम्मेदारी मिलने पर आज ब्लांक डी टू की फ़रीदाबाद में एक अपनी पहचान बनाई है जब से ज़िम्मेदारी मिली उसी दिन से ब्लांक मे कार्य करना शुरू कर दिया ब्लांक के विकास कार्य को देखकर हरियाणा सरकार ने पन्द्रह अगस्त को पूरे फ़रीदाबाद मे न० एक का ख़िताब से सम्मानित किया।अब जो ज़िम्मेदारी मिली है उस को भी समाज के हित में कार्य कर के निभाएँगे।