PM मोदी बोले- हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते; हम तो सुख-चैन की जिंदगी चाहते, मुसीबत में औरों की मदद भी करते लेकिन बदले में...

PM Modi in Gujarat Warns Pakistan Latest News
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात दौरे पर हैं। यहां से उन्होंने आतंकवाद के आका पाकिस्तान पर हमला बोला है। पहलगाम हमले और इसके बाद चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम ने कहा कि, हम अपने काम में लगे हुए थे, प्रगति की राह पर चल रहे थे, हम सबका भला चाहते हैं और मुसीबत में औरों की मदद भी करते हैं लेकिन बदले में हमारे यहां खून की नदियां बहती हैं।
PM मोदी बोले- हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, भारत किसी से भी दुश्मनी नहीं चाहता है। पीएम ने कहा कि, हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते हैं, हम सुख-चैन की ज़िंदगी जीना चाहते हैं। हम प्रगति भी इसलिए करना चाहते हैं कि विश्व की भलाई में हम कुछ योगदान कर सकें। पीएम ने कहा कि, 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी।
हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं, प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बने। क्योंकि हम विकास चाहते हैं, प्रगति चाहते हैं।" बता दें एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि, सुख-चैन की जिंदगी जियो और रोटी खाओ, वरना फिर मोदी की गोली तो है ही।