संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

6 Miscreants who committed theft in the house of Mahant

6 Miscreants who committed theft in the house of Mahant

6 Miscreants who committed theft in the house of Mahant: वाराणसी में रविवार को संकट मोचन के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी के मामले में एनकाउंटर के बाद छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस को मिली सूचना के बाद रामनगर ग्रामीण के इलाके में पुलिस ने दबिश दी तो बदमाश फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि घबराकर तीन अन्य ने सरेंडर कर दिया.

पुलिस की ग्यारह टीमें इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में लगी हुई थीं. एसओजी, लंका थाना, भेलूपुर थाना और रामनगर थाना की संयुक्त टीमों ने इन बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में तीन महंत के आवास में काम करने वाले नौकर थे, जबकि तीन अन्य बदमाश उनके साथी हैं, जिन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया.

गिरफ्तार बदमाशों में ये शामिल

गिरफ्तार बदमाशों में शामिल विक्की तिवारी पुत्र कृष्णा तिवारी निवासी अमो थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ (30 वर्ष), जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल पुत्र श्यामसुंदर सिंह, अमावस चैनपुर कैमूर भभुआ (38 वर्ष) और राकेश दुबे पुत्र रामजन्म दुबे अमाउंट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार (36 वर्ष) मंहंत के घर में नौकर थे. वहीं तीन अन्य बदमाशों की पहचान दिलीप उर्फ बंसी चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी (29 वर्ष), अतुल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला, फुलवा मऊ थाना राधा नगर जिला फतेहपुर (27 वर्ष) और शनि पुत्र वीरेंद्र मद्धेशिया निवासी नारायणपुर दुबे थाना खानपुर जिला देवरिया (23 वर्ष) के रूप में हुई है.

चोरी का माल बरामद

गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी हुए माल को बरामद कर लिया है. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि कई दिनों तक प्लानिंग के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था और आज माल का बंटवारा होना था. तीन लाख कैश और महंत परिवार के तीन पीढ़ियों के गहने चोरी गए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. बरामद माल का मिलान महंत परिवार से कराया जाएगा.

बाकी गहनों और कीमती पत्थरों की बरामदगी के लिए बदमाशों से पूछताछ की जाएगी. चोरी की ये घटना रविवार को हुई थी, जब महंत परिवार शहर के बाहर था. सोमवार को महंत का परिवार जब घर पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई.