यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…चार पुलिसकर्मियों सहित एक मुलजिम की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

Aligarh Road Accident
अलीगढ़/जालौन: Aligarh Road Accident: जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 4 पुलिसकर्मियों सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब फिरोजाबाद पुलिस की एक गाड़ी अभियुक्त को लेकर मुजफ्फरनगर जा रही थी. रास्ते में पुलिस वैन सड़क पर खड़े टैंकर में घुस गई, जिसमें 4 पुलिसकर्मियों और अभियुक्त की मौत हो गई है. घटना अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में चिकवटी के पास हुई. वहीं, दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरी ट्रक भिड़ गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है. इसी तरह बिजनौर और फिरोजाबाद में हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. इस तरह अलग-अलग हुए हादसों में कुल 12 लोगों की जान गई है.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद पुलिस की टीम जेल अभियुक्त गुल सनवर पुत्र इशरत को लेकर सरकारी वाहन से मुजफ्फरनगर जा रही थी. वैन में कुल 6 लोग सवार थे. इनमें 5 पुलिसकर्मी दरोगा राम सजीवन, हेड कांस्टेबल चालक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह सवार थे. साथ में अभियुक्त गुल सनवर भी था. जब पुलिस वैन लोधा थाना क्षेत्र में चिकावटी के पास हाईवे से गुजर रही थी, तभी ग्राम ताजपुर रसूलपुर के पास पुलिस वैन एक कैंटर में जा घुसी.
4 पुलिसकर्मियों और अभियुक्त की मौत: हादसे में पुलिस वैन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें उप निरीक्षक राम सजीवन, हेड कांस्टेबल चालक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह की मौत हो गई है. साथ ही अभियुक्त गुल सनवर की भी मौत हो गई है. हेड कांस्टेबल शेरपाल सिंह की हालत गंभीर है. घायल का इलाज जिला अस्पताल मलखान सिंह में चल रहा है.
झपकी की वजह से हादसे की आशंका: पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन चालक को झपकी आना लग रहा है. आशंका है, कि चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा टकराई. वहीं, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
फिरोजाबाद पुलिस लाइन में थी तैनाती: अलीगढ़ में गुरुवार सुबह हुए हादसे में एक उपनिरीक्षक समेत पुलिस के चार जवानों की मौत हो गई है. यह सभी पुलिसकर्मी फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही फिरोजाबाद पुलिस महकमा शोक में डूब गया. फिरोजाबाद पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों की एक्सीडेंट में मौत हुई, इनके नाम उप निरीक्षक राम सजीवन, हेड कांस्टेबल चालक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह हैं. हेड कांस्टेबल शेरपाल सिंह की हालत गंभीर है.
मुजफ्फरनगर पेशी के लिए जा रहे थे: पुलिस के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी अभियुक्त गुल सनवर पुत्र इशरत को सरकारी गाड़ी संख्या यूपी 83 जी 0687 से लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे. रास्ते में जनपद अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चार पुलिसकर्मियों और मुलजिम गुल सनवर की मौत हुई है. मौत की जानकारी मिलते ही फिरोजाबाद के पुलिस अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी टूंडला ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है.
जालौन सड़क हादसे में तीन की मौत: जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गुरूवार सुबह पाइप से लदे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पाइप लदा एक ट्रक खड़ा था. इसको रंजीत यादव निवासी पसौरा, थाना गरौठा, जिला झांसी चला रहा था. उसके साथ हेल्पर पाटू सिंह निवासी पटगवां, थाना कटेरा, झांसी मौजूद था. हादसे के समय दोनों खाना खाने के बाद ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके आराम कर रहे थे. इसी दौरान एक लकड़ी लदा ट्रक जिसे लोकेश गुर्जर निवासी जमालपुर, थाना कंचनपुर, धौलपुर, राजस्थान चला रहा था. उसके साथ हेल्पर विक्की निवासी बिहार था. यह ट्रक तेज गति से बेकाबू हो गया और खड़े ट्रक में टकरा गया.
बाइक सवार भी हादसे का बने शिकार: उसी समय बगल से गुजर रही बाइक पर सवार तीन युवक रंजीत परिहार (18), रिशु परिहार (22) दोनों निवासी ग्राम नंगेपुर, थाना कोंच, जिला जालौन और लोकेंद्र यादव पुत्र राजा सिंह, निवासी ग्राम परसौरा, थाना गरौठा, जिला झांसी भी हादसे की चपेट में आ गए. इस हादसे में खड़े ट्रक का हेल्पर पाटू, रिशु परिहार, और लोकेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, लोकेश गुर्जर और विक्की गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
फिरोजाबाद में डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित बाइक, रोडवेज कंडक्टर और मां की मौत: जनपद में गुरुवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां- बेटे की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी तीसरी महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक रोडवेज में कंडक्टर है और दूसरी मृतक उसकी मां है. जबकि घायल महिला कंडक्टर की ताई लगती है. हादसा तब हुआ जब किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को कट मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसा सिरसागंज थाना क्षेत्र में गांव नगला राधे मोड़ के समीप हुआ. हादसे के शिकार लोग इटावा के गांव सराय भूपत के रहने वाले हैं, जो बाइक से कहीं जा रहे थे. बाइक सवार जयकिशन रोडवेज में कंडक्टर के पद पर तैनात था और फिलहाल उसकी ड्यूटी शिकोहाबाद डिपो में थी. उसकी मां माया देवी, ताई नेपालिन भी हादसे के वक्त बाइक पर सवार थीं. थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई है.
बिजनौर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 मजदूरों की मौत : बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के कोतवाली देहात रोड पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में बाइक पर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई. कोतवाली रोड के फुलसंदा गांव के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार नूरशाह पुत्र अजीज शाह (60) निवासी फरीदपुर थाना नहटौर, सईद पुत्र शफीक (50) निवासी मेहमूजपुर कामिल थाना नहटौर,
नूर आलम पुत्र इक़बाल (27) निवासी निजातपुरा थाना नहटौर की मौत हो गई. धामपुर सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में 3 की मौत हो गई. घायल कार सवार लोगों का भी इलाज कराया जा रहा है.