नमाज पढ़ने के लिए बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोक दी रोडवेज बस, चालक निलंबित और परिचालक बर्खास्त

Offer Namaz on National Highway

Offer Namaz on National Highway

बरेली : Offer Namaz on National Highway: दो यात्रियों की नमाज के लिए रात में सड़क किनारे जनरथ बस रोकने पर बरेली डिपो के चालक कृष्णपाल को निलंबित कर दिया गया। परिचालक मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी गई।परिवहन निगम की बरेली डिपो की जनरथ बस शनिवार रात 8.30 बजे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलक (रामपुर) से पांच किमी आगे निकली थी।

यात्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दो मुस्लिम यात्रियों के कहने पर चालक ने खेत किनारे सुनसान में बस रोक दी। दोनों यात्री बस से उतरे और नमाज पढ़ने लगे। इस कारण बस में सवार 38 अन्य यात्रियों को असुविधा हुई। 10 मिनट तक सुनसान में बस रुकने के कारण यात्री खुद को असुरक्षित बताते रहे मगर, चालक ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

ईशा की नमाज पढ़ने के बाद दोनों यात्री सीट पर लौटे, तब बस दुबारा दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री सत्येंद्र ने ट्वीट कर प्रकरण की जानकारी दी थी। जांच में चालक और परिचालक को दोषी पाया गया। इन्होंने दो यात्रियों के कारण 38 अन्य की सुरक्षा, सुविधा पर ध्यान नहीं दिया।

यह पढ़ें:

प्रयागराज संगम पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूबे, ऑपरेशन में जुटी पुलिस

पीलीभीत: बिजली चोरी करने से रोका तो पिता को डीजल डालकर लगाई आग..जानिए पूरा मामला

प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना