US Man Dies Of Brain Eating Amoeba, Here Are The Symptoms
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होनी थी सुनवाई, जज छुट्टी पर चले गए चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

Brain Eating Amoeba: कैसा है ये कीड़ा जो खा गया इंसान का दिमाग! देखें कैसे थे लक्षण ?

US Man Dies Of Brain Eating Amoeba

US Man Dies Of Brain Eating Amoeba, Here Are The Symptoms

Brain Eating Amoeba: अमीबा और पैरामीशियम शरीर में प्रवेश करने के बाद खासा नुकसान पहुंचाते हैं। अमेरिका में एक शख्स पानी से अपनी नाक साफ कर रहा था, लेकिन इस प्रक्रिया में उसके शरीर के अंदर ‘दिमाग खाने वाला कीड़ा’घुस गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 

कैसे शरीर में प्रवेश हुआ कीड़ा और कैसे थे लक्षण?
दरअसल फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है कि एक शख्स की मौत Naegleria fowleri नाम के परजीवी की वजह से हुई है, जिसे आमतौर पर दिमाग खाने वाले अमीबा के तौर पर जाना जाता है। शख्स की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन वो टंकी के पानी से साइनस रिंजिंग प्रॉसेस कर रहा था। इस दौरान पानी के ज़रिये अमीबा नाक से होते हुए शख्स के दिमाग तक पहुंच गया। इंफेक्शन की वजह से उसके दिमाग में सूजन आ गई। बाद में इस इंफेक्शन ने शख्स की जान तक ले ली। आपको बतादें कि अमेरिकी सरकारी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012 से 2021 के बीच दिमाग खाने वाले अमीबा से जुड़े हुए 31 मामले सामने आए हैं। पानी के ज़रिये ये इंसान के दिमाग तक पहुंचते हैं और सिरदर्द, उल्टी और चक्कर जैसे लक्षण सामने आने लगते हैं। इससे गर्दन में स्टिफनेस, दौरे, कोमा और आखिरकार इंसान की मौत तक हो जाती है।

कहां पाया जाता है ये अमीबा? 
शायद लोगों को ये पता होगा कि लोग गंदा पानी पीने से इसके शिकार नहीं होते हैं, बल्कि ये साफ पानी में पाया जाता है। ये अमीबा गर्म या ताजे पानी के सोर्स जैसे झीलों, नदियों और गर्म झरनों और मिट्टी में पाया जा सकता है। इस वजह से लोग स्विमिंग पूल या वाटर पार्क में इसका शिकार हो जाते हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जे विलियम्स ने कहा कि कई अमेरिकी सरकारी एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि संक्रमण कैसे हुआ।