UPA now INDIA| 2024 में NDA और INDIA के बीच लड़ाई; UPA का नाम बदला, 26 विपक्षी दलों में महागठबंधन

2024 में NDA और INDIA के बीच लड़ाई; UPA का नाम बदला, 26 विपक्षी दलों में महागठबंधन, नए नाम के एक-एक अक्षर का मतलब जानिए

UPA now INDIA New Name of 26 Opposition Party Alliance

UPA now INDIA: 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सियासत एक नए मोड़ पर आ खड़ी हुई है। सियासत में यह एक बड़ा घटनाक्रम है कि, आज 26 विपक्षी दल कांग्रेस की अगुवाई में एक साथ आ गए हैं। ऐसे विपक्षी दल जो एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे रहे। एक-दूसरे से 36 का आंकड़ा रहा। वो आज साथ-साथ हैं। बता दें कि, आज मंगलवार को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई। बैठक की मेजबानी कांग्रेस ने की। वहीं इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के बीच महागठबंधन की मुहर लग गई।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रेस कोन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि, UPA का नाम अब बदल गया है। इस नए महागठबंधन ने अब UPA की जगह INDIA नाम पर सहमति जताई है। इसलिए अब UPA का नाम INDIA होगा। खड़गे ने कहा कि, हम सब देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। हम मिलकर अपने मतभेद दूर करते हुए देश के लिए लड़ेंगे और देश को बचाएंगे। खड़गे ने कहा, हमें सत्ता या पीएम पद का लालच नहीं है।

INDIA नाम के एक-एक अक्षर का मतलब जानिए

26 विपक्षी दलों में महागठबंधन से जो ये नया नाम INDIA निकला है। इसका पूरा नाम भी आप जान लीजिए। INDIA में I से Indian, N से National, D से Developmental, I से Inclusive और A से Alliance होगा। यानि पूरा नाम- Indian National Developmental Inclusive Alliance। जबकि हिन्दी में- भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन। माना जा रहा है कि, पूरे देश की भावना को समाहित करने के उद्देश्य से यह नाम चुना गया है। वहीं इंडिया नाम रखने के पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि इस तरह से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि इंडिया यानि भारत की सीधी लड़ाई NDA-BJP से है। भारत के लोग NDA-BJP को पसंद नहीं कर रहे। फिलहाल अब चुनाव में बार-बार इंडिया नाम सुना जाएगा।

'चक दे इंडिया' के ट्वीट करने लगे विपक्षी नेता

INDIA नाम आते ही विपक्षी नेता ट्विटर पर 'चक दे इंडिया' के ट्वीट करने लगे हैं। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, 'तो इस बार 2024 में टीम INDIA Vs टीम NDA, चक दे इंडिया!' इसी प्रकार 26 विपक्षी दलों के नेता अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर 'जीतेगा INDIA' लिख रहे हैं तो कहीं 'चक दे इंडिया!' लिखा जा रहा है।

 

PM मोदी का बड़ा दावा; 2024 में लोग फिर से हमारी सरकार ला रहे, विपक्षी दलों की मीटिंग पर बोले- ये 'कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन', इनका लेबिल कुछ है, माल कुछ है