प्रदूषण पर यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, नोएडा, गाजियाबाद में डीज़ल ऑटो बैन, इन जिलों में भी लगेगा प्रतिबंध

प्रदूषण पर यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, नोएडा, गाजियाबाद में डीज़ल ऑटो बैन, इन जिलों में भी लगेगा प्रतिबंध

Air Pollution in Delhi NCR UP

Air Pollution in Delhi NCR UP

Air Pollution in Delhi NCR UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi NCR) को रोकने के लिए योगी सरकार ने यूपी एनसीआर में डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा पर बड़ा एक्शन प्लान लागू किया है. दरअसल, वाहनों से होने वाला प्रदूषण इस क्षेत्र की सबसे गंभीर समस्या है, और इसे नियंत्रित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से पाबंदिया लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में डीजल ऑटो रिक्शा पर पूरी तरह प्रतिबंध लागने का आदेश दिया है. वहीं बागपत में 31 दिसंबर 2025 तक सभी डीजल ऑटो हटाए जाएंगे. इसके बाद मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी 31 दिसंबर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से ऑटो रिक्शा संचालन पर रोक लगाई जाएगी.

सरकार का मानना है कि यह कदम वाहनों से होने वाले प्रदूषण और साफ हवा के लिए पहल के तौर पर किया गया है. माना जा रह है कि सरकार का ये कदम दिल्ली से जिलों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बेहद अहम साबित होगा. NCR के इन जिलों में बड़ी आबादी रोजाना प्रदूषण के प्रभाव से जूझती है, ऐसे में डीजल ऑटो प्रतिबंध से एयर क्वालिटी में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

सड़क धूल और वाहन प्रदूषण पर सख्ती

वहीं योगी सरकार ने सड़क धूल को भी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण माना है. इसी वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एंटी स्मॉग गन, स्प्रिंकल सिस्टम, और मेकेनिकल रोड क्लीनिंग में तेजी लाई गी है. वहीं इसके लिए राज्य स्तर पर एक प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (PMU) भी बनाई गई है, जिसमें पर्यावरण, नगरीय विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण और औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को रखा गया है.

सरकार का साफ हवा पर फोकस

यूपी सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली से सटे जिलों को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए ठोस और लंबे समय के समाधान लागू किए जाएं. माना जा रहा है कि सड़क पुनर्विकास, धूल दमन, और वाहन प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार ने जो नीति बनाई है, उससे आने वाले महीनों में जमीन पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दिल्ली से सटे जिलों में डीजल ऑटो पर रोक लगाए जाने को प्रदेश में वायु प्रदूषण सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.