लुधियाना: 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का भव्य शुभारंभ, देशभर से जुटे युवा खिलाड़ी
Ludhiana: 69th National School Games inaugurated with grand ceremony, young players from
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके साथ ही एक बड़े राष्ट्रीय खेल आयोजन की शुरुआत हो गई, जिसमें देशभर से स्कूली स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह खेल प्रतियोगिता 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
इन खेलों में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। साथ ही केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और विद्या भारती स्कूलों की टीमें भी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।
किन खेलों में होगी प्रतिस्पर्धा
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के दौरान
-
जूडो (अंडर-14) – लड़के और लड़कियां
-
ताइक्वांडो (अंडर-14) – लड़के और लड़कियां
-
गतका (अंडर-19) – लड़के और लड़कियां
की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि मुकाबले लुधियाना के विभिन्न स्थानों पर होंगे, जिनमें BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (शास्त्री नगर), गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) लुधियाना और PAU का ओपन एयर थिएटर शामिल हैं।
पंजाब और लुधियाना के लिए गर्व का अवसर
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह पंजाब और लुधियाना शहर के लिए गर्व की बात है कि 69वें नेशनल स्कूल गेम्स की मेजबानी यहां की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों समेत देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से अधिक कोच लुधियाना पहुंचे हैं।
सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतज़ाम
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों और कोचों के लिए रहने, खाने और आवागमन की पूरी व्यवस्था की गई है। ठंड के मौसम के बावजूद सभी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत PCR टीमें तैनात की गई हैं और खेल स्थलों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर लगातार काम कर रही है। पहले चरण में गांवों और शहरों में 3,100 खेल मैदानों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, ताकि हर गांव में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
स्पोर्ट्स नर्सरी और कोचिंग पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी सहित कई खेलों के लिए बड़े पैमाने पर कोच नियुक्त किए जा रहे हैं और खिलाड़ियों की डाइट भी बेहतर की गई है।
नई खेल नीति से खिलाड़ियों को बढ़ावा
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब की नई खेल नीति के तहत पहली बार एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप या ओलंपिक्स के लिए चयनित होने पर खिलाड़ियों को एडवांस वित्तीय सहायता दी जाती है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और राज्य के मेडल्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम और भारतीय हॉकी टीम में पंजाबी खिलाड़ियों की अहम भूमिका पंजाब की मजबूत खेल संस्कृति को दर्शाती है।
इस अवसर पर विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, सेकेंडरी एजुकेशन डायरेक्टर गुरिंदर सिंह सोढ़ी, मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर, जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान, जिला खेल अधिकारी कुलदीप चुघ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
69वें नेशनल स्कूल गेम्स के आयोजन से लुधियाना एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर मजबूती से उभरा है।