अनोखी जैन विधि द्वारा हुई शादी की गूंज दूर दूर तक

अनोखी जैन विधि द्वारा हुई शादी की गूंज दूर दूर तक

Unique Jain Method of Marriage

Unique Jain Method of Marriage

पंजाब, हिमाचल, चडीगढ़ की जैन विधि से हुई पहली शादी

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा सलिल जैन ने शगुन,उपहार व दहेज रहित की शादी

राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे ने दिया आशीर्वाद 

चंडीगढ, 29 जून: Unique Jain Method of Marriage: समाज का सबसे ज्यादा खर्च का जो उत्सव होता है उसे भारत देश मे शादी  के नाम से जाना जाता है जो कि फिजूल खर्ची, करोडो रूपये का दुरूपयोग, लाखो रूपये  का खान पान का, पहरावा इत्यादि शादी मे होता है लेकिन अजैन परिवारों के बीच अनोखी  जैन विधि से शादी समाज मे विशेष चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शादी रामपुराफुल निवासी पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा सलिल कुमार जैन की हनुमानगढ निवासी रोजी सिंगला से हुई। 

यह शादी न कोई मैरिज प्लेस, न कोई फाईव स्टार होटल मे हुर्ह बल्कि सामान्य स्थिति से अणुव्रत भवन सैक्टर 24सी मे सम्पन्न हुई। इस शादी की गूंज केवल चंडीगढ मे ही नही बल्कि दिल्ली, कलकत्ता, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान इत्यादि राज्यों तक सुनाई दी क्योकि यह पंजाब, हिमाचल, ट्राईसिटी मे जैन विधि से होने वाली पहली शादी थी।

Unique Jain Method of Marriage

इस शादी मे लडके ने  लडकी वालो से किसी भी प्रकार का उपहार और शगुन स्वीकार नही किया और इस शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों, मित्रगणों और समाज के विशेष अतिथियों से भी किसी भी प्रकार का शगुन स्वीकार नही किया गया। 

इस शादी के बारे मे प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे ने कहा  इस प्रकार की शादी मैने अपने जीवन मे नही देखी पहली बार इस प्रकार की शादी को मैने देखा और मैने महसूस किया कि शादियां भी इतनी सादगी से हो सकती है क्या? इसी प्रकार से अन्य विशेष अतिथियो ने कहा यह शादी कल्पना से बाहर है अगर इस प्रकार से शादियां होने लगे तो समाज का काया कल्प हो जायेेगा।

शादी में तेरापंथ के आचार्यश्रीमहाश्रमण जी का संदेश आया अध्यात्मिक मंगल कामना,  अनेक समाज के साधु साध्वियों के संदेश आये।शाही इमाम मोहमद उस्मान रहमानी लुधियानवी,राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा  और पंजाब के राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने भी बधाई संदेश भेजा। इस शादी को देखने के लिए राजनीतिक,  सामाजिक और विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिनमे श्री धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे,सदस्य, राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग, श्री सत्यपाल जैन, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, श्री अशोक कुमार लक्खा, चेयरमैन, पंजाब गौ सेवा आयोग, श्री अजय अरोड़ा, अपर सचिव, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक, प्रो इमैनुअल नाहर, चेयरमैन,पंजाब अल्प संख्यक आयोग, प्रो मोहमद रफ़ी,सीनियर वाइस चेयरमैन,पंजाब अल्प संख्यक आयोग व पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के अन्य मैंबर,श्री करनदीप सिंह चीमा,सचिव, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज,  श्री कैलाश जैन, प्रवक्ता, भाजपा, चंडीगढ़,  श्री परदीप मल्होत्रा, सीनियर लीडर, आम आदमी पार्टी पंजाब और पंजाब यूनिविर्सिटी के कई सिंडिकेट मैंबर, सीनियर प्रो. भी मौजूद रहे। सभी ने इस शादी की भरपूर सराहना की और अपना संकल्प भी व्यकत किया कि हम भी जैन विधि से शादी करने की कोशिश करेगें।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ की सड़कों पर 'धर्राटे' काट रहे युवक; भारी ट्रैफिक के बीच यह कैसी खतरनाक स्टंटबाजी? ट्रैफिक पुलिस ने सबक सिखा दिया

संजय टण्डन ने अपने बूथ नम्बर 153 पर कार्यकर्ताओ सहित देखा प्रधानमंत्री का मेरा बूथ सब से मजबूत कार्यक्रम

इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने पेश किया आधुनिक कीटनाशक - मिशन