कैथल में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद: सेक्टर 18 में सड़क किनारे मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव
- By Gaurav --
- Tuesday, 25 Nov, 2025
Unidentified body recovered in Kaithal:
Unidentified body recovered in Kaithal: कैथल जिले के सेक्टर 18 में करनाल रोड के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। लगभग 50 वर्षीय इस व्यक्ति का शव सुबह सैर करने निकले लोगों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हुआ है। पुलिस पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
सिविल लाइन थाना एसएचओ रामनिवास ने बताया कि सुबह पुलिस को सेक्टर 18 में एक प्रेस खोखे के पीछे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था।
एसएचओ ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और जांच के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।