चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़।
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ योग सभा (रजिस्टर्ड) के सौजन्य से शहर में आयोजित विभिन्न जगहों पर लगें कैंपों में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और आयुष के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया। सेक्टर-३० में आयोजित योग दिव्य मंदिर में आयोजित समारोह में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में हिमाचल भाजपा के प्राभारी संजय टंडन ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ (यूवीएम) के अध्यक्ष कैलाश जैन ने गेस्ट ऑफ आनर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
चंडीगढ़ योग सभा के सेक्टर 30-ए के अलावा मनीमाजरा, एलांते मॉल, रॉक गार्डन, सेक्टर-7 स्थित आर्य समाज मंदिर और सेक्टर-29 स्थित केंद्रीय विद्यालय इत्यादि योग के प्रमुख स्थान थे। जिनमें आयुष के प्रॉटोकोल का पूरा पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैसूरू स्थित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग का प्रबंध किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास का लाभ उठाया। 

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
चंडीगढ़ योग सभा के सरपरस्त अशोक दुआ व महावीर जैन ने जहां अतिथियों का स्वागत किया वहीं योगाचार्य बीएस नेगी, महेंद्र खुराना, राजेश नेगी, महेश झा, सुरंद्र सिंह तथा रोशन लाल ने मनीमाजरा योग साधकों को योगाभ्यास करवाया तथा पी. के. खुराना ने मंच संचालन किया। योग सभा के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, महासचिव नरेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, संजय कौशिक विनोद बंसल, रमेश बत्रा, दीपचंद ग्रोवर इत्यादि ने अहम भूमिका निभाते हुए सभी जिम्मेदारियों का गंभीरता से पालन किया और बाद में सभी के लिए नाश्ते व पानी का विशेष प्रबंध किया गया। दूर-दूर से आए कई साधकों ने आयोजित प्रोग्राम की जोरदार तारीफ की व मांग की कि हर माह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, ताकि लोग समय-समय पर स्वास्थ का लाभ ले सके। 

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
उल्लेखनीय है कि लगभग आधी शताब्दी से जनहित हेतु कार्यरत चंडीगड़ योग सभा (रजिस्टर्ड) की स्थापना योगीराज  स्वामी  देवीदयाल जी महाराज ने की थी। इस क्षेत्र में चंडीगढ़ योग सभा के दो केंद्र हैं जो सेक्टर 30-ए और शिवालिक एन्क्लेव, मनीमाजरा में जनसेवा में रत हैं। योग के माध्यम से स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने और भक्ति मार्ग पर चलते हुए समाज में रचनात्मक योगदान देना मुख्य उद्देश्य है।

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

इन केंद्रों में निपुण एवं प्रशिक्षित योगाचार्यों के मार्गदर्शन में मुफ्त योग कक्षाओं का संचालन होता है। पुरुषों के लिए पुरुष योगाचार्य और महिलाओं के लिए महिला योगाचार्य की देखरेख में ये कक्षाएं काम करती हैं। योग के माध्यम से असाध्य बीमारियों का इलाज भी संभव है और इस इलाज के लिए किसी दवाई की आवश्यकता भी नहीं होती। मानसिक रोगियों के इलाज का भी विशेष प्रबंध है। आयुष प्रोटोकोल के पालन के कारण हमारे दोनों योग आश्रम विधिवत मान्यताप्राप्त योग केंद्र हैं।

चंडीगढ़ योग सभा के बैनर के तले शहरभर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ