शादी की खुशियां मातम में बदली: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, आठ साल के बच्चे समेत चार की मौत
BREAKING
भारतीय युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘एनओबी प्रोग्राम’, संविधान आधारित नेतृत्व तैयार करने की पहल : निशित कटारिया 'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार; सोनीपत में पुलिस ने दबोचा, लोगों के सामने रौब झाड़ता घूम रहा था, शक होने पर कार्रवाई जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें

शादी की खुशियां मातम में बदली: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, आठ साल के बच्चे समेत चार की मौत

Saharanpur Accident News

Saharanpur Accident News

Saharanpur Accident News: यूपी के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत को गंभीर मानते हुए उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया.

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. ये दर्दनाक हादसा सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के कलसिया रोड स्थित गांव माण्डुवाला के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला के पास के एक गांव अमानतगढ़ के रहने वाले 30 साल के अफजल अपने परिवार और साथियों के साथ देहात कोतवाली क्षेत्र महेश्वरी से कार से अपने गांव वापिस लौट रहे थे.

पेड़ से जा टकराई गाड़ी

बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी गाड़ी थाना फतेहपुर के पास कलसिया रोड स्थित गांव माण्डुवाला के पास पहुंची, तभी चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा. गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में आठ साल के नईम, 25 साल के जमशेद, 18 साल के जीशान, 35 साल के जहूर हसन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया भर्ती

जबकि 30 साल के अफजल और 10 साल की आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बिलाल और आलिया की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.