Hello Majra Ward No. 20: People seek sunshine in winter, but there's no park to sit in.

हेलो माजरा वार्ड नंबर-20: सर्दियों में धूप तलाशते लोग, पर बैठने लायक पार्क भी नहीं

ewegrwb

Hello Majra Ward No. 20: People seek sunshine in winter, but there's no park to sit in.

चंडीगढ़ के हेलो माजरा वार्ड नंबर-20 में एक लाख से अधिक की आबादी और करीब 20 हजार छोटे बच्चों के बावजूद हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। पिछले 20 वर्षों से नगर निगम के अंतर्गत होने के बावजूद यह वार्ड आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
सर्दियों के मौसम में जब लोग स्वास्थ्य के लिए पार्कों में बैठकर धूप सेंकना पसंद करते हैं, तब हेलो माजरा का इकलौता पार्क ऐसी हालत में है कि वहाँ न तो बुजुर्ग बैठ सकते हैं और न ही कोई जानवर। न बेंच हैं, न साफ-सफाई और न ही नियमित मेंटेनेंस। बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी बार-बार हटाए जा चुके हैं, जिससे पार्क सिर्फ नाम का रह गया है।
पार्क का वॉकिंग ट्रैक जर्जर अवस्था में है। घास लगाने और रख-रखाव को लेकर बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। यह उदासीनता साफ दर्शाती है कि वार्ड के नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन-स्तर को लेकर कोई गंभीरता नहीं है।
वार्ड में दो काउंसलर होने के बावजूद सीवर व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। पुराने और पतले पाइपों के कारण लगभग हर दूसरे दिन सीवर जाम हो जाता है। गंदा पानी सड़कों पर फैलता है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। यह क्षेत्र चंडीगढ़ का प्रमुख प्रवेश द्वार होने के बावजूद एक भी सार्वजनिक शौचालय से वंचित है।
सड़कों के किनारे जमा पानी और बदहाल पार्क अमृत सरोवर नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन चुके हैं। स्थानीय लोग मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं और खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
नव-निर्वाचित महापौर श्री सौरभ जोशी जी से जोरदार आग्रह है कि वे स्वयं अधिकारियों के साथ हेलो माजरा वार्ड नंबर-20 का स्थलीय दौरा करें और पार्क, सीवर, सड़क, साफ-सफाई व सार्वजनिक शौचालय जैसी मूलभूत समस्याओं पर तुरंत और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके और इस वार्ड को रहने लायक बनाया जा सके।