UKSSSC Paper Leak : हरिद्वार पहुंची UKSSSC Paper Leak जांच, अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने धामपुर ले गया कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

हरिद्वार पहुंची UKSSSC Paper Leak जांच, अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने धामपुर ले गया कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

UKSSSC Paper Leak

हरिद्वार पहुंची UKSSSC Paper Leak जांच, अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने धामपुर ले गया कनिष्ठ सहायक गिर

UKSSSC Paper Leak  : UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हरिद्वार से एक आरोपी गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने धामपुर के नकल सेंटर में परीक्षार्थियों को नकल कराई थी। पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। एसटीएफ एक के बाद एक आरोपियों तक पहुंच रही है। 

शुक्रवार को पेपर लीक मामले में 32 वीं गिरफ्तारी हुई। एसटीएफ ने टिहरी के हिंदोलखल पॉलिटेक्निक में तैनात कनिष्ठ सहायक राजबीर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपी ने  हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर के नकल सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया था।

वहीं विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है। सचिव प्रभारी, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार देर रात उनके निलंबन के आदेश जारी किए।