Chandigarh Voter Registration- चंडीगढ़ में वोट बनवाने के लिए आज आखिरी तारीख; वोटर बनने के लिए कैसे अप्लाई करना है?

चंडीगढ़ में वोट बनवाने के लिए आज आखिरी तारीख; चुनाव आयोग ने कहा- मौका न चूकें, वोटर बनने के लिए कैसे अप्लाई करना है? जानिए

Chandigarh New Voter Registration How To Apply Lok Sabha Election 2024

Chandigarh New Voter Registration How To Apply Lok Sabha Election 2024

Chandigarh New Voter Registration: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मैदान में उतरे नेता अपनी जीत के लिए जी-जान लगाए हुए हैं। लेकिन उनकी किस्मत का फैसला लोगों को करना है। उन लोगों को जो वोटर हैं। इसीलिए वो लोग जो वोटर बनने के लिए योग्य तो हैं पर अब तक वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं तो उनके लिए आज आखिरी मौका है। दरअसल, चंडीगढ़ में वोट बनवाने को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं चंडीगढ़ में वोट बनवाने के लिए आज आखिरी तारीख है। चंडीगढ़ चुनाव आयोग की तरफ से जारी अब तक की सूचना के अनुसार, आज के बाद लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में कोई नया वोट नहीं बनेगा।

आयोग ने कहा- मौका न चूकें लोग

वोट बनवाने को लेकर चंडीगढ़ चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जा रही है। आयोग ने कहा है कि, लोग दुनिया के इस सबसे बड़े चुनाव में भाग लें। इसीलिए यदि उन्होंने अभी तक वोटर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड नहीं किया है तो ये मौका न चूकें। आयोग ने कहा- लोग वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड होने के लिए अपने मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से वह आसानी से वोट बनवाने के लिए अप्लाई कर पाएंगे। इसके अलावा चंडीगढ़ चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर वोट बनवाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है। वहीं यदि कोई समस्या आती है तो लोग आयोग के टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं या complaints@eci.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

वोटर बनने के लिए कैसे अप्लाई करना है? जानिए

वोटर बनने के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है? तरीका क्या रहेगा? आइए इसकी जानकारी ले लेते हैं। जिस किसी को भी वोट बनवाना है, तो वह फॉर्म नंबर 6 भरकर अपना वोट बनवा सकता है। फॉर्म नंबर 6 को ऑनलाइन भी भरा जा सकता है और ऑफलाइन भी। ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तौर पर फॉर्म नंबर 6 चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

यदि आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है लेकिन यदि आप ऑफलाइन फॉर्म करेंगे तो फिर आपको इसे बूथ लेवल अफसर या असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर के कार्यालय में जमा कराना होगा। जहां से आपको एक स्लिप मिलेगी। वहीं अपने अगर ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है तो आप अपने वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन को यहां ट्रैक कर सकते हैं। वोटर कार्ड न आने की स्थिति में आप आयोग की वैबसाइट से E-EPIC Download कर सकते हैं यानि डिजिटल वोटर कार्ड कॉपी आपको मिल जाएगी।

एड्रेस बदला है तो फॉर्म नंबर-8 भरें

आयोग के अनुसार, अगर किसी ने अपना एड्रेस बदला है यानि निवास स्थान चेंज किया है तो वह फॉर्म नंबर-8 भरकर इसके लिए जानकारी दे सकता है और अपने एड्रेस में सुधार करा सकता है। इसके अलावा फॉर्म नंबर-8 भरकर और भी कई सुधार कराये जा सकते हैं। वहीं मौजूदा मतदाता सूची में नाम शामिल करने/हटाने के प्रस्ताव पर आपत्ति के लिए फॉर्म नंबर-7 भरा जा सकता है। जबकि यदि कोई एनआरआई है और उसने किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल नहीं की है तो वह वोटर के लिए फॉर्म नंबर- 6A भर सकता है। वहीं जो कश्मीर के प्रवासी मतदाता हैं तो वह डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने के लिए फॉर्म नंबर- 12c भरेंगे।

चंडीगढ़ में करीब साढ़े 6 लाख वोटर

आयोग के अनुसार, इस बार के लोकसभा चुनाव-2024 में करीब साढ़े 6 लाख वोटर हैं। जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है। फिलहाल, नए आवेदनों के साथ वोटरों की संख्या और बढ़ सकती है। ज्ञात रहे कि, चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। नामांकन प्रक्रिया 7 मई से 14 मई तक चलेगी। इस बार बीजेपी से संजय टंडन और आम आदमी पार्टी-काँग्रेस गठबंधन से मनीष तिवारी मैदान में हैं। 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आयेगा।