हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग, पुलिस डीएनए टेस्ट से करेगी पहचान
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग, पुलिस डीएनए टेस्ट से करेगी पहचान

हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग

हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग, पुलिस डीएनए टेस्ट से करेगी पहचान

हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र के करीमनगर रोड पर बुधवार शाम जली कार में दो लोगों के कंकाल मिले. कार के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। दोनों पड़ोसियों के बारे में बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम दोनों घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों के आधार पर पुलिस दोनों की पहचान स्वीकार कर रही है। एसपी का कहना है कि कॉल डिटेल के साथ ही डीएनए टेस्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला बाजार शंभा निवासी निर्मल कुमार शर्मा (62 वर्ष) चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे और घर पर अकेले रहते थे। उनके पड़ोस में आनंद कुमार वर्मा का परिवार रहता है। आनंद के भाई अमित कुमार ने बताया कि निर्मल शर्मा और उनके भाई आनंद ज्यादातर साथ रहते थे। दोनों की सोने-चांदी की आम की दुकान थी, लेकिन पिता अशोक कुमार वर्मा की कोरोना काल में मौत के बाद आनंद को उनकी जगह रोजा शुगर मिल में नौकरी मिल गई. इसलिए निर्मल अक्सर आनंद को अपनी कार में चीनी मिल ले जाता था।

मंगलवार की शाम आनंद यह कहकर घर से निकला था कि वह पड़ोसी निर्मल शर्मा के घर जाएगा, लेकिन वापस नहीं आया। मैं जब निर्मल के घर गया तो वहां ताला लगा था। दोनों के मोबाइल मिक्स होने पर ये निकल गए। आनंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों की तलाश की जा रही थी कि बुधवार की शाम शाहाबाद से करीमनगर रोड पर बुधबाजार निवासी अनस के बाग में जली हुई कार में दो जले हुए शव पड़े होने की खबर मिली. आनंद जब पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो कार के आधार पर मृतकों की शिनाख्त निर्मल शर्मा और उनके भाई आनंद के रूप में की, लेकिन दोनों की ठीक से शिनाख्त करने के लिए कुछ नहीं बचा. फोरेंसिक टीम के साथ एसपी राजेश द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुरुआती शिनाख्त हो चुकी है। अब डीएनए टेस्ट किया जाएगा और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।