भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्रचार
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्रचार

भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्

जौनपुर जिले की बदलापुर पुलिस ने शुक्रवार रात विधायक रमेश चंद्र मिश्रा समेत एक वाहन मालिक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इस मामले की शिकायत कांग्रेस के एक नेता ने सोशल मीडिया के जरिए जिला चुनाव अधिकारी से भी की थी. विधायक कार में पीएम और सीएम की फोटो लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्त के दौरान इंदिरा चौक पर एक एसयूवी पर पोस्टर के रूप में एक एसयूवी चिपका दी गयी.

उन्होंने बताया कि चौक पर वाहन घुमाकर अभियान चलाया जा रहा था. रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेज रफ्तार एसयूवी लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहन मालिक गायत्री पत्नी अवधेश कुमार द्विवेदी निवासी शिवाजी नगर, सिविल लाइन कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर के साथ विधायक रमेशचंद्र मिश्रा पर धारा 144 के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.