भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्रचार
BREAKING
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या बरेली में कार सवारों की दबंगई... होमगार्ड बोनट पर लटका, चालक 5 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा गाड़ी

भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्रचार

भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

भाजपा विधायक समेत दो पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्

जौनपुर जिले की बदलापुर पुलिस ने शुक्रवार रात विधायक रमेश चंद्र मिश्रा समेत एक वाहन मालिक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इस मामले की शिकायत कांग्रेस के एक नेता ने सोशल मीडिया के जरिए जिला चुनाव अधिकारी से भी की थी. विधायक कार में पीएम और सीएम की फोटो लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्त के दौरान इंदिरा चौक पर एक एसयूवी पर पोस्टर के रूप में एक एसयूवी चिपका दी गयी.

उन्होंने बताया कि चौक पर वाहन घुमाकर अभियान चलाया जा रहा था. रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेज रफ्तार एसयूवी लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहन मालिक गायत्री पत्नी अवधेश कुमार द्विवेदी निवासी शिवाजी नगर, सिविल लाइन कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर के साथ विधायक रमेशचंद्र मिश्रा पर धारा 144 के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.