ट्रंप का ये बयान भारत को बड़ा झटका; Apple CEO से कहा- इंडिया में प्रोडक्शन प्लांट्स न लगाए जाएं, मैं नहीं चाहता वहां प्रोडक्ट बनें

Trump Message To Apple CEO Tim Cook Dont Set Up Production Plants in India
Trump Message To Apple CEO: पिछले कुछ समय से भारत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख बदला हुआ और विपरीत सा देखा जा रहा है। अब ट्रंप को भारत से एक और नई समस्या हो गई है। ट्रंप को भारत की तरक्की रास नहीं आ रही है। उन्होंने Apple कंपनी के CEO टिम कुक से भारत में प्रोडक्शन प्लांट्स न लगाए जाने को कहा है।
ट्रंप ने बताया कि, मैंने CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में प्लांट्स लगाने की जरूरत नहीं है। मुझमे इसमें उनके साथ समस्या है। मैं नहीं चाहता कि Apple भारत में निर्माण करे और वहां एप्पल के प्रोडक्ट बनाए जायें। भारत की बजाय CEO टिम कुक को अमेरिका में ही Apple का निर्माण और विस्तार करना चाहिए। ट्रंप ने कतर में अपने आधिकारिक दौरे के दौरान वहां बातचीत में यह बात कही है।
इस बीच ट्रंप ने भारत में Apple प्रोडक्शन प्लांट्स लगाए जाने के अपने ऐतराज के पीछे टैरिफ का मुद्दा भी उठा दिया. ट्रंप ने कहा कि, दुनिया में भारत बहुत हाई टैरिफ वाला देश है। भारत में हाई टैरिफ़ को देखते हुए Apple के लिए यही ठीक है कि वह भारत की जगह अमेरिका में ही उत्पादन करे। उन्होंने कहा कि अब मेरे कहने के बाद Apple की ओर से अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा।
वहीं ट्रंप ने दावा किया कि, भारत अपने टैरिफ को घटाने पर राजी हो गया है। भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ घटाने की बात कही है और वह ट्रेड डील करना चाहता है। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब चीन से बाहर भारत को तरजीह देते हुए यहां देशभर में Apple की ओर से प्रोडक्शन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। Apple अपना विस्तार कर रहा है और भारत के मार्केट स्पेस और सप्लाई चेन को देखते हुए Apple की यह प्लानिंग है कि भारत में भी प्रोडक्शन प्लांट्स लगाए जाएं।
ट्रंप का ये बयान भारत के खिलाफ माना जाए
ट्रंप का ये बयान भारत के खिलाफ माना जाना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का घनघोर भारत विरोधी यह बयान है। मतलब ट्रंप नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े। इसलिए ट्रंप ने भारत में आईफोन के प्रोडक्शन प्लांट्स पर बुरी नजर कर दी है। ट्रंप के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि, ''ट्रंप के लिए ही मोदी सरकार ने 'नमस्ते ट्रंप' कराया था। साथ ही भारत में कुछ गज़ब लोग अमेरिका चुनाव के दौरान इन्हीं के लिए हवन भी कर रहे थे।''