जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या, DVR भी खोल ले गए हमलावर
Jaunpur Triple Murder
Jaunpur Triple Murder: यूपी के जौनपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. यहां सोते समय तीन लोगों की भारी वस्तु से सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी गई. मृतकों में पिता और दो बेटे शामिल हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. प्रथम दृष्ट्या आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पिता व दो बेटों की हत्या की गई है. लोहे के रॉड और हथौड़े से मार कर इस हत्या को अंजाम दिया गया. मृतकों में लालजी और उनके बेटे- गुड्डू कुमार, यादवीर शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक लालजी मैकेनिकल वर्कशॉप का काम करते थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बदमाश घर में लगा CCTV का DVR भी उखाड़ ले गए. कमरे के बाहर खून के निशान नजर आ रहे हैं.
फिलहाल, मौके पर पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है. वारदात के खुलासे को 8 पुलिस टीमें लगाई गई हैं.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडर पास के पास लालजी की वेल्डिंग की दुकान है. गुड्डू और यादवीर अपने पिता लाल जी के साथ इसी दुकान पर काम करते थे. गुड्डू के बहनोई द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यह तीनों मृत अवस्था में मिले हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि किसी भारी चीज से तीनों को मारा गया है. पूरे एरिया को सील कर छानबीन की जा रही है.