Trees fell in Lagghati, CPS Sundar Singh Thakur and other officials narrowly escaped
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

लगघाटी में गिरा पेड़,सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारी बाल-बाल बचे

Trees fell in Lagghati CPS Sundar Singh Thakur and other officials narrowly escaped

Trees fell in Lagghati, CPS Sundar Singh Thakur and other officials narrowly escaped

कुल्लू:जिला कुल्लू के लगवैली क्षेत्र में तेज हवा होने से एक पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में एक अधिकारी आ गए हैं। जिन्हें घायल होने पर तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। जबकि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की लगवैली के लिए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर शनिवार को अधिकारियों के साथ निकल पड़े थे। इस दौरान तेज हवार हुई और पेड़ टूट गया और बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि अधिशाषी अभियंता के बाजू में चोट लगने से हड्डी टूट गई है और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जहां उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना लगघाटी के एक गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गए हुए थे। जहां सीपीएस का काफिला खड़ा हुआ था। उसी वक्त तेज हवा हुई और अचानक एक पेड़ गिर गया।

पेड़ की चपेट में बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता आ गए। जब अन्यों ने भागकर जान बचाई। इस घटना में अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड वीरेंद्र शर्मा घायल हो गए हैं। जबकि अन्य सभी सुरक्षित हैं