Transferred to administrative officer in haryana
BREAKING
हरियाणा के 15 HCS अधिकारी IAS बने; सरकार ने जारी किया प्रमोशन का नोटिफिकेशन, देखिए प्रमोट होने वाले अधिकारियों की लिस्ट पंजाबी सिंगर हरभजन मान के साथ हादसा; कुरुक्षेत्र में हाईवे पर गाड़ी पलटी, डिवाइडर से टकराई, दिल्ली से शो करके चंडीगढ़ लौट रहे थे दिल्ली में महिला सांसद के गले से चेन खींची; हाई सिक्योरिटी जोन में मॉर्निंग वॉक के समय वारदात, गृह मंत्री को लेटर लिख कहा- शॉक्ड हूं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; सेना से जुड़े मानहानि मामले में दी ये नसीहत, केस रद्द करने की याचिका पर की गई सुनवाई झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन; पिता के जाने पर टूटे CM हेमंत सोरेन, कहा- आज मैं शून्य हो गया, PM मोदी ने जताया दुख

हरियाणा में पंचकूला, अंबाला जिलाधीश समेत कई जिलों के जिलाधीश तब्दील, देखें किसे कहां लगाया गया

Transffer

Transferred to administrative officer in haryana

Transferred to administrative officer in haryana- हरियाणा सरकार ने सोमवार देर शाम बड़ी मात्रा में प्रशासनिक अधिकारी तब्दील कर दिए हैं। तब्दील किए गए अधिकारियों में पंचकूला के जिलाधीश महावीर कौशिक समेत 50 आईएएस, एक आईआरएस व 1 एचसीएस अधिकारी तब्दील किए हैं।

तब्दील किए गए अधिकारियों में पंचकूला के जिलाधीश महावीर कौशिक की जगह अंबाला की जिलाधीश प्रियंका सोनी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कई अन्य जिलों के जिलाधीश व नगर निगम आयुक्तों को तब्दील किया गया है। जिलाधीशों में अजय कुमार को अब यशपाल की जगह डिप्टी कमिश्नर रोहतक लगाया गया है।

इसी प्रकार प्रदीप दहिया को अजय कुमार की जगह नूंह जिलाधीश लगाया गया है। जबकि अंबाला मंदीप कौर को जगदीश शर्मा की जगह फतेहाबाद का जिलाधीश नियुक्त किया गया है। जबकि प्रशांत पवार को अंबाला, जगदीश शर्मा को कैथल लगाया गया है। देखें नीचे लिंक खोलकर अन्य किस जिले में किस अधिकारी को नियुक्त किया गया है-