अबोहर में किसानों के लिए आज से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Training camp organized for farmers in Abohar from today
अबोहर (कमल कांत), 11 अगस्त 2025: Training camp organized for farmers in Abohar from today: कृषि विज्ञान केंद्र, फाजिल्का (सीफेट अबोहर) द्वारा 11 से 13 अगस्त 2025 तक तिलहन फसलों में उन्नत उत्पादन तकनीकों और क्लस्टर फ्रंट लाइन डेमोंस्ट्रेशन तकनीकों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अमित नाथ के नेतृत्व में किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रकाश चंद गुर्जर और सह-समन्वयक हरेंद्र सिंह दहिया हैं। इस अवसर पर पृथ्वीराज और डॉ. किशन कुमार पटेल ने किसानों को कृषि संबंधी यंत्रों और उनके सही उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को तिलहन फसलों की उच्च उत्पादक किस्मों, बीज संरक्षण, संतुलित खाद प्रबंधन, कीट एवं रोग प्रबंधन, सिंचाई प्रणालियों तथा फसलों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु नई वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही प्रदर्शन प्लॉटों के लाभों पर भी चर्चा की गई, ताकि किसान अपने खेतों में नई तकनीकों को अपनाकर उत्पादन और आमदनी में वृद्धि कर सकें।
डॉ. अमित नाथ ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को न केवल नई जानकारी देते हैं, बल्कि उन्हें खेती में नवाचार लाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सीखी हुई तकनीकों को अपने खेतों में अवश्य लागू करें।