Traffic discipline image viral on social media

Traffic News: 'तू जानता नहीं है मेरा बाप कौन है' बोलने वालों के लिए यह तस्वीर एक बड़ा सबक, देखें

Traffic discipline image viral on social media

Traffic discipline image viral on social media

आजकल लोगों के पास अपने वाहन हो गए हैं, किसी-किसी के यहां तो एक से ज्यादा कई वाहन हैं| जहां ऐसे में अब सड़कों पर अक्सर लम्बा जाम नजर आता है| वाहनों की लम्बी कतारें लगी होती हैं| इधर, इस बीच एक तस्वीर ये भी नजर आती है कि जब लोग जाम में फंसे होते हैं तो वह कई बार अपना आपा खो देते हैं, लड़ने लग जाते हैं| और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग अपनी कतार छोड़कर इधर-इधर घुसने की कोशिश करते हैं| खासकर बाइक वाले....| ये कहीं भी अचानक से घुस जाते हैं|

फिलहाल, लोगों की इसी हरकत के चलते सड़कों पर जल्दी से जाम नहीं हट पाता है क्योंकि लोगों ने अपने वाहनों को बुरी तरह से फंसा रखा होता है, जिससे न वह खुद जल्दी से आगे बढ़ पाते हैं और न ही औरों को बढ़ने देते हैं| बरहाल, लोग अगर सही से सड़क पर वाहन लेकर चलें, नियम के तहत चलें तो जाम जैसे समस्या ज्यादा नजर नहीं आएगी और जाम हल्दी से क्लियर होगा और इसके साथ ही अन्य वाहन चालकों को बेवजह जाम में नहीं फंसना पड़ेगा| लोग एक कर्तव्य के साथ सड़क पर चलें|

यह तस्वीर एक बड़ा सबक ...

दरअसल, इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है| यह तस्वीर कई दिग्गज लोगों को बेहद पसंद आ रही है और वह इसे आगे शेयर कर रहे हैं| देश के बड़े बिजनेस आनंद महिंद्रा ने भी इस तस्वीर को शेयर किया और इसपर अपना कैप्शन दिया है| वाकई, मिजोरम की यह तस्वीर हमारे लिए एक बेहद ही अच्छा उदाहरण पेश कर रही है, हमें इससे सबक लेना चाहिए| देखें किस प्रकार से यहां लोग एक लम्बे जाम के बावजूद बेहद ही धैर्य बनाये हुए हैं और सड़क के एक हिस्से के अंदर बाकायदा कतार से खड़े हुए हैं और सड़क का दूसरा हिस्सा आने वाले अन्य वाहनों के लिए एकदम खाली छोड़ा हुआ है| इस तस्वीर को देखकर लगता है कि अनुशासन और नियंत्रण से कैसे चीजें बेहतर हो सकती हैं|

Traffic discipline image viral on social media
Traffic discipline image viral on social media

बतादें कि, संदीप अहलावत नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट किया और लिखा- मैंने इस तरह का अनुशासन केवल मिजोरम में देखा है। कोई फैंसी कार नहीं है, कोई बड़ा अहंकार नहीं है, कोई रोड रेज नहीं है, कोई होंकिंग नहीं है और न ही तू जानता नहीं है मेरा बाप कौन है वाली प्रतिक्रिया है, कोई भी जल्दी में नहीं है, चारों ओर शांति और शांति है।

इधर, संदीप अहलावत की इसी तस्वीर को देश के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा आगे शेयर करने से खुद रोक नहीं पाए| आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा -  क्या शानदार तस्वीर है; एक भी वाहन रोड मार्कर के ऊपर से नहीं भटक रहा है। प्रेरक, एक मजबूत संदेश के साथ, यह हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए हम पर निर्भर है। नियमों के तहत चलें ....

Traffic discipline image viral on social media
Traffic discipline image viral on social media