बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..

बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां

बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..

बहराइच के नानपारा रेंज के गिरदा गांव में बुधवार देर शाम घर में खेल रही एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. मां ने लड़कर उसे तेंदुए से छुड़ाया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बहराइच वन मंडल के नानपारा रेंज का गिरदा गांव जंगल से लगा हुआ है.

घर में घुसा तेंदुआ

बताया जाता है कि बुधवार की शाम छह बजे काजल (5) पुत्री राकेश घर में खेल रही थी. तभी जंगल से निकला तेंदुआ घर में कूद गया। तेंदुआ बच्ची को जबड़े में पकड़कर निकालने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर मां भागी। तेंदुए से लड़ते हुए मां ने बेटी काजल को छुड़ाया। लाठी से मारा। इस पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को सीएचसी नानपारा ले जाया गया।

लड़की की हालत नाजुक

यहां युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन अधिकारी राशिद जमील टीम के साथ गांव पहुंचे। वनकर्मी गांव में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। रेंजर ने बताया कि बच्ची पर हमला भेड़िये का लग रहा है. अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है। तेंदुए ने काजल पर हमला किया और सिर पकड़ लिया। जिससे बच्ची के सिर में तेंदुए के पंजे के गहरे जख्म हो गए हैं. बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.