To make a reel, rocket was fired on a moving car
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

रील बनाने के लिए चलती कार के ऊपर राकेट चलाए, 5 हजार का हुआ चालान

To make a reel, rocket was fired on a moving car

To make a reel, rocket was fired on a moving car

To make a reel, rocket was fired on a moving car- गाजियाबाद। गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिवाली के दिन एक चालक ने अपने कार की छत पर रॉकेट का पैकेट लगाकर उसमें आग लगा दी। चलती कार में रॉकेट एक के बाद एक हवा में जाकर फूटता रहा और पीछे चल रही कार पर सवार वीडियो बनाता रहा।

गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार का 5,000 का चालान किया है। गनीमत थी कि जब वीडियो बनाया जा रहा था तब ट्रैफिक उस सड़क पर कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के मुताबिक वेव सिटी में दो शख्स अपनी कार के ऊपर आतिशबाजी कर रील बनाते हुए अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हुए दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और 5,000 का चालान किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो पर कई तरीके के कमेंट्स किए हैं। लोगों ने इसे जानलेवा बताया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।