रील बनाने के लिए युवक ने चलती कार पर किया स्टंट, दो कारों के बीच खड़ा हुआ युवक, पुलिस कर रही तलाश
- By Vinod --
- Thursday, 26 Oct, 2023

To make a reel, a young man did a stunt on a moving car
To make a reel, a young man did a stunt on a moving car- गाजियाबाद। गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में लग्जरी गाड़ियों में सवार लड़कों ने स्टंटबाजी की। दो गाड़ियों के बीच युवक ने खड़ा होकर स्टंट किया। फिलहाल गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच करने की बात कही है।
15 सेकेंड के इस वीडियो में काले रंग की फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो हैं। दोनों गाड़ियों के बोनट पर एक-एक लड़का बैठा हुआ है। तीसरा लड़का इन दोनों गाड़ियों के बीच में सहारा लेकर खड़ा हुआ है और गाड़ियां चल रही हैं। बैकग्र्राउंड में म्यूजिक चल रहा है। ये वीडियो वेव सिटी क्षेत्र की सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो शूट के दौरान कोई भी लड़का गाड़ियों से गिरा नहीं।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी रामानंद कुशवाहा ने बताया, वेव सिटी क्षेत्र में स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है। इसकी पड़ताल कराई जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।