अब तक 65 हजार वोटर कार्डो को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका
अब तक 65 हजार वोटर कार्डो को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका
मोहाली। जिले के तीनों सब डिवीजन मोहाली, खरड़ और डेराबस्सी में अब तक 65 हजार वोटर कार्डो को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है। यह जानकारी डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी अमित तलवार ने दी। उन्होंने बताया कि वोटर सूचियों को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए समूह पोलिंग स्टेशनों पर वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समूह बीएलओ आधार कार्ड का डाटा इकट्ठा करने के लिए हर महीने के पहले रविवार को विशेष कैंप लगाएंगे। पहला कैंप चार सितंबर को लगाया जाएगा। इसे बाद 16 अक्तूबर, तीसरा बीस नवंबर, चौथा कैंप चार दिसंबर, 5वां कैंप आठ जनवरी 2023, छठा कैंप पांच फरवरी, 7वां कैंप पांच मार्च को लगाया जाएगा। विशेष कैंप वाले दिन बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पोलिंग बूथों पर बैठकर वोटरों के फार्म नंबर छह बी में आधार कार्ड एकत्रित करेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अधिकारियों को हिदायत दी है कि कैंप संबंधी वोटरों को जागरूक किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाए। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए फार्म नंबर .6B NVSP.in या Voterhelpline App पर भरा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 से संपर्क किया जा सकता है।