Three arrested in theft case: पंजाब पुलिस ने की बड़ी गिरफ्तारी, तीन लोगों को पुलिस पकड़ा

पंजाब पुलिस ने की बड़ी गिरफ्तारी, तीन लोगों को पुलिस पकड़ा

Barwala police

बरनाला पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई 1 लाख 38 हजार रुपये की नकदी और करीब 40 ग्राम सोना बरामद किया है।

जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम के निर्देश और डीएसपी सतवीर सिंह बैंस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मामला तब सामने आया जब लछमन दास ने अपने घर से चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद पवनप्रीत सिंह पीतू को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पवनप्रीत ने अपने दो साथियों काला सिंह कालू और कपूर मुहम्मद का नाम बताया। पवनप्रीत की निशानदेही पर पुलिस ने लछमन दास के घर से चोरी हुई नकदी बरामद की। आरोपी ने बरनाला बस स्टैंड के पीछे एक और चोरी की बात भी कबूली।

काला सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने रामपुरा फूल स्थित मुथूट फाइनेंस से 39.80 ग्राम सोने की पांच वस्तुएं बरामद कीं। डीएसपी बैंस के अनुसार, काला सिंह पर पहले से 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 4 एनडीपीएस एक्ट, 2 आर्म्स एक्ट और 6 आईपीसी/बीएनएस के तहत हैं। कपूर मुहम्मद पर आईपीसी का एक मुकदमा दर्ज है।