Those traveling to Kurukshetra today should be cautious, आज कुरुक्षेत्र आने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी जारी, ये रूट होंगे बंद

आज कुरुक्षेत्र आने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी जारी, ये रूट होंगे बंद

Those traveling to Kurukshetra today should be cautious

Those traveling to Kurukshetra today should be cautious,

Those traveling to Kurukshetra today should be cautious: जिला कुरुक्षेत्र में 3 अक्टूबर को वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। वीवीआईपी आगमन के मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।

जानकारी देते हुए नीतीश अग्रवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे। कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है। दिनांक 2 अक्टूबर दोपहर से 3 अक्टूबर देर शाम तक ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है।

1. जिला कैथल, जिला पटियाला की तरफ से आने वाले ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार (उतरप्रदेश), हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है वो वाहन पेहवा बाईपास एनएच-152 से होकर ईस्माईलाबाद बाईपास से होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

2. जिला कैथल की तरफ से आने वाली ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार या इससे आगे यूपी, इन्द्री, लाडवा, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड, कैथल से ढाण्ड यानि जो भी ट्रैफिक ढाण्ड आएगी वह ट्रैफिक कुरूक्षेत्र न होकर गांव कौल के रास्ते से वाया निगदू निलोखेडी व इन्द्री के रास्ते से होते हुए अपने गन्तव्य को जाएगी।

3. जिला पटियाला व पंजाब के एरिया से जो भी ट्रैफिक पेहवा आएगी और जिन्होने कुरूक्षेत्र से होकर करनाल, पानीपत, सोनीपत व इसके आगे यूपी और दिल्ली इत्यादि जाना है वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड और ढाण्ड से गांव कौल के रास्ते से अपने गन्तव्य को जाएगें।

4. जो ट्रैफिक हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड, उतरप्रदेश से लाडवा के रास्ते आमतौर पर कुरूक्षेत्र से होकर पेहवा, कैथल, पंजाब के जिला संगरूर व पटियाला आदि को जाती है वह ट्रैफिक कुरुक्षेत्र से न जाकर वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल, ईस्माईलाबाद, पेहवा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकती है।

5. जो ट्रैफिक यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र के रास्ते पेहवा व पंजाब को जाती है वह ट्रैफिक वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल व ईस्माईलाबाद से होते हुए जाएगी।

6. जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाएगी वह ट्रैफिक लाडवा से इन्द्री, भादसो, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने जिला वासी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान बिना ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। कार्यक्रम में आने वाले आमजन से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाकों और पार्किंग स्थल पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।