अजय चौटाला के कथित भड़काऊ बयान को लेकर चरखी दादरी में शिकायत; अधिवक्ता ने देशद्रोह सहित धाराओं में एफआईआर की मांग की
- By Gaurav --
- Monday, 05 Jan, 2026
Complaint filed in Charkhi Dadri regarding Ajay Chautala's alleged inflammatory
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अध्यक्ष अजय चौटाला के कथित भड़काऊ बयान को लेकर चरखी दादरी में पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। दादरी के अधिवक्ता प्रदीप कालीरमन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत सौंपते हुए बयान को देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा बताया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अजय चौटाला ने 28 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में दिए गए अपने भाषण के दौरान ऐसे वक्तव्य दिए, जो भड़काऊ हैं और आमजन को उकसाने वाले हैं। अधिवक्ता ने शिकायत के साथ संबंधित भाषण की वीडियो क्लिप भी संलग्न की है।
देशद्रोह सहित धाराओं में केस दर्ज करने की मांग
प्रदीप कालीरमन ने मांग की है कि अजय चौटाला के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और प्रदेश के गृह सचिव को भी ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी गई है।
कार्रवाई न होने पर कोर्ट जाने की चेतावनी
अधिवक्ता ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे न्यायालय का रुख करेंगे। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था और देश की एकता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जा सकती।
शिकायत सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।