11 जनवरी को सोमनाथ जा रहे PM मोदी, आखिर नेहरू ने क्यों बनाई थी दूरी; क्यों अहम है ये यात्रा?

PM Modi Will Visit Somnath Temple On 11 January

PM Modi Will Visit Somnath Temple On 11 January

PM Modi Will Visit Somnath Temple On 11 January: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर का 11 जनवरी को दौरा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के अवसर पर सोमनाथ में वर्षभर गतिविधियां आयोजित किए जाने की योजना बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि आठ से 11 जनवरी तक सोमनाथ में अनेक आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियां होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विदेशी आक्रमणकारियों के कई हमलों के बाद पुनर्निर्मित किया गया यह मंदिर भारतीय सभ्यता की अदम्य भावना का प्रतीक है।

सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1,000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सभ्यता की अदम्य भावना का सोमनाथ से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता। यह मंदिर बाधाओं और संघर्षों को पार करते हुए गौरव के साथ खड़ा है।