
Thieves stoling in ATM through bulldozer
ये क्या हुआ! बुलडोजर लेकर ATM में चोरी करने पहुंचे चोर, देखें कैसे उखाड़ डाली पूरी मशीन...Video
Viral Video : चोर भी अब आधुनिक हो रहे हैं| चोरी करने में नए-नए हथकंडे अपनाने लगे हैं| वहीं कभी-कभी तो ये ऐसे-ऐसे हथकंडे भी अपनाते हैं कि जिसके बारे में जानकार सिर घूम जाए| एक मामला कुछ ऐसा ही है| बताया जाता है कि, महाराष्ट्र के सांगली में चोर बुलडोजर लेकर ATM में चोरी करने पहुंचे| चोरों ने बुलडोजर के जरिये एटीएम मशीन बूथ को ध्वस्त कर दिया और ATM मशीन को लेकर फरार हो गए| बतादेंकि, जब चोर इस पूरी घटना को अंजाम दे रहे थे तो मौके पर लगे CCTV कैमरे में उनकी सारी हरकत कैद हो गई| अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|
क्या है वीडियो में?
यह सीसीटीवी वीडियो यूट्यूब पर Viral Stringer द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो के साथ बताया गया कि यह घटना एक्सिस बैंक एटीएम में 23 अप्रैल की रात हुई। वीडियो में आप देखेंगे कि पहले एक शख्स एटीएम में दाखिल होता है और फिर बाहर चला जाता है। इसके बाद फिर दिखता है बुलडोजर| जो कि एटीएम मशीन बूथ के गेट को तोड़ते हुए एटीएम मशीन की तरफ आगे बढ़ता है और फिर तोड़फोड़ कर एटीएम मशीन को बाहर खींच लेता है। बताते हैं कि मशीन में 25 लाख के आसपास कैश था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है|
देखें वीडियो .....