IPL 2024 से पहले इन टीमों को लगा तगड़ा झटका, बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों के लिए लिया ये फैसला

IPL 2024 से पहले इन टीमों को लगा तगड़ा झटका, बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों के लिए लिया ये फैसला

Afghanistan Cricket Board

Afghanistan Cricket Board

Mujeeb Ur Rahman, Fazal Haq Farooqi and Naveen Ul Haq: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के तीन खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने मुजीब उर रहमान, फजल फारूकी और नवीन उल हक का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया है. इसके अलावा बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को अगले दो सालों के लिए अनआपत्ति प्रमाण पत्र न देने का भी फैसला किया है. खिलाड़ियों ने बोर्ड से खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज़ करने की इच्छा ज़ाहिर की थी, जिसके बाद अनआपत्ति प्रमाण पत्र न देने का फैसला लिया गया. 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर प्रेस रिलीज़ जारी इस बात की जानकारी साझा की. प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए खेलने के ज़्यादा कॉमर्शियल लीग और अपने निजी रुचि की ओर ध्यान दे रहे हैं. वे नेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. 

अफगानिस्तान ने इस मुद्दे के लिए एक कमेटी की गठन किया जिसके एक मेंबर ने बताया, "तीन खिलाड़ियों ने बोर्ड को औपचारिक से अपने फैसले के बारे में बताया था, जिसमें खुद को 1 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज़ करने की इच्छा ज़ाहिर की थी और नेशनल आयोजनों में उनकी भागीदारी के लिए उनकी सहमति पर विचार करने का अनुरोध किया था. 

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने किया था कमाल

कुछ वक़्त पहले भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने 9 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. ये अफगानिस्तान की एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा जीत थीं. अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के प्रदर्शन से सभी हैरान रह गए थे. टीम सेमीफाइनल में जाने से थोड़ा ही चूकी थी. 

यह पढ़ें:

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई कायरन पोलार्ड की एंट्री, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

IND Vs SA- टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली भारत लौटे, रुतुराज गायकवाड़ भी बाहर: रिपोर्ट

सूर्यकुमार यादव को लगी चोट, अब फरवरी-2024 में ही मैदान पर हो पाएगी वापसी