There will be recruitment for 4246 posts in Group D

ग्रुप डी में होगी 4246 पदों पर भर्तियां, ग्रुप सी में ज्वाइन करने से हुए कई पद रिक्त

There will be recruitment for 4246 posts in Group D

There will be recruitment for 4246 posts in Group D

There will be recruitment for 4246 posts in Group D- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी के तहत 4246 पदों को भरने का फैसला किया है। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इन भर्तियों में उन युवाओं को मौका दिया जाएगा जो सीईटी पास कर चुके हैं और ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट में हैं।

पिछले साल मार्च माह के दौरान लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए चयन सूची जारी की थी। मार्च 2024 में ग्रुप डी के लिए चयनित उम्मीदवारों में से कईयों की नौकरी ग्रुप सी में लग गई। जिसके चलते उन्होंने नई नौकरी को ज्वाइन करते हुए ग्रुप डी की नौकरी छोड़ दी।

सीईटी पास उम्मीदवार लगातार यह मांग कर रहे थे कि वेटिंग सूची वालों को नियुक्ति के लिए अवसर प्रदान किया जाए।

इस बीच सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों, बोर्ड व निगमों से ग्रुप डी के रिक्त पदों की ब्यौरा मंगवाया। अब सरकार ने 4246 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनमें सबसे अधिक अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत 1535, बीसीए के लिए 516, ईडब्ल्यूएस कोटे, डीएससी, ओएससी कोटे के तहत क्रमश:395, बीसीबी के लिए 248 रिक्त पदों को भरा जाएगा।