भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में आग से सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में आग से सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में आग से सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में आग से सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम

डीसी ने अधिकारियों से मीटिंग कर दिए‌ निर्देश

मोहाली। बीस सितंबर को सेक्टर-63 स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम पीसीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच संपन्न होगा। मैच को लेकर डीसी अमित तलवार ने  शुक्रवार को अधिकारियों से मीटिंग कर रणनीति बनाई। उन्होंने अधिकारियों को साफ किया है कि मैच में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह उसका उचित तरीके से पालन करेगा। किसी भी तरह को कोताही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके  फायर ब्रिगेड से संबंधित अधिकारियों को विशेष तौर पर जरूरी इंतजाम करने की हिदायत दी है। इसके अलावा सेहत विभाग को कहा गया है कि मैच वाले स्थान पर ही है वह अपनी मेडिकल टीमें तैनात करे। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से आसानी से निपटा जा सकें। साथ ही पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। मैच के समय में रूट प्लान  आदि पहले तैयार करने के लिए कहा गया है। मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर ज अमनिंदर कौर बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अवनीत कौर, एसडीएम सरबजीत कौर, एसडीएम खरड रविंदर सिंह, सहायक कमिश्नर तरसेम चंद व अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। याद रहे कि फेज-आठ दशहरा मैदान में झूला गिरने की घटना के बाद यह इलाके में बड़ा  आयोजन हो रहा है। ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि कोई कमी न रह जाए।