सुभाष नगर स्थित बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

सुभाष नगर स्थित बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप

सुभाष नगर स्थित  बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप

सुभाष नगर स्थित बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप

... दो लोग पेड़ पर चढ़े बोले अगर प्रशासन ने की कार्रवाई तो लगा लेंगे फंदा


चंडीगढ़, (मनीष कुमार ): सुभाष नगर स्थित बालाजी मंदिर को वीरवार अलसुबह तोड़ने की सूचना के बाद देर रात बुधवार को लोग यहां जमा होना शुरू हो गए हैं। रात को लोगों में हड़कंप मच गया है और लोगों ने यहां इकट्ठे होकर प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

सुभाष नगर स्थित  बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप

मंदिर कमेटी के चेयरमैन राजेश चहल का कहना है कि उनको सूचना मिली है कि नगर निगम द्वारा वीरवार अल सुबह 4:00 बजे मंदिर आदि को तोड़ने के लिए टीम में आ रही है। जिसके बाद यहां लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं जो कि रात भर यही बैठेंगे।

सुभाष नगर स्थित  बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप

वही राजेश चहल ने बताया कि 1 युवक मंदिर के सामने बने पीपल के पेड़ के ऊपर चढ़ गए हैं, जिनका कहना है कि जैसे ही प्रशासन जान नगर निगम ने मंदिर आदि तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, तो वह पेड़ के ऊपर से ही फंदा लगा लेंगे। इनमें से एक का नाम मंजीत शर्मा है और दूसरे का नाम ललन है. दोनों पेड़ पर रस्सी मटका कर चढ़ चुके हैं।

सुभाष नगर स्थित  बालाजी मंदिर तोड़ने की सूचना पर मचा हड़कंप

राजेश चहल का कहना है कि यह प्रशासन की कार्यता है कि वह अल सुबह के अंधेरे में आकर इस तरह से कार्रवाई कर रहा है। उनका कहना है कि लोग फिर भी इस कार्रवाई के खिलाफ रात को ही इकट्ठा होकर इसे रोकने की तैयारी में बैठ गए हैं। उनका कहना है कि लोग मरने को तैयार हैं, लेकिन मंदिर किसी भी सूरत में तोड़ने नहीं  देंगे ।  2 महीने पहले भी प्रशासन का अमला इस मंदिर को तोड़ने आया था, तब भी मंदिर के पास हजारों लोग इकट्ठे हो जाने के कारण इस मंदिर पर कार्रवाई नहीं कर पाए थे।