युवक का शव मिलने से हड़कप, गला बुरी तरह से रेत रखा था, हत्या या आत्महत्या
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

युवक का शव मिलने से हड़कप, गला बुरी तरह से रेत रखा था, हत्या या आत्महत्या

Found a Dead Body of Young Man

Found a Dead Body of Young Man

पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Found a Dead Body of Young Man: शुक्रवार सुबह खुडा लाहौरा एग्रीकल्चर जमीन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया।जब खून से लथपथ एक युवक का शव मिला।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा।पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे किसी राहगीर ने देखा कि नया गांव को जाने वाले रास्ते खुडा लाहौरा के एग्रीकल्चर जमीन के पास खून से लथपथ जिसकी गर्दन के पास तेजधार हथियार से रेता हुआ है। शव पड़ा है। पुलिस के मुताबिक जिसकी पहचान जनता कॉलोनी के रहने वाले 40 वर्षीय जियाउर के रूप में हुई है।जो कि शादी समारोह में वेटर का काम करता था।मामले की सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।और घटनास्थल का मुआयाना किया। पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। मृतक युवक के हाथ में तेजधार हथियार भी पकड़ा था।यह तेजधार हथियार से आत्महत्या या हत्या है। पुलिस इसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है। क्योंकि जब मृतक घर से निकला था तो उस वक्त वह नंगे पांव था।